नही थकेंगे, नही रुकेंगे,नही डरेंगे-राकेश टिकैत : मोदी जी मन की नही जन की बात करे




सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आज 20 दिसम्बर को सिंघु बॉर्डर पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें राकेश टिकैत जी,दर्शनपाल, रलधु सिंह, सरजीत सिंह फूल सहित कई किसान नेताओ ने संबोधित किया भाकियू प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत जी ने कहा कि भाजपा ओछी हरकत कर रही है। किसानों के नाम अनुयायिओं को पैसे देकर रैली निकलवा रही है। किसानों को 50 लाख के मुचलके भरवा रही है। हम इससे डरने वाले नही है।आगे निम्न कार्यक्रम होंगे
1-21से 23 तारीख तक सभी धरणो पर 11 किसान एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे।
2- 23 दिसम्बर को किसान दिवस पर देश के किसान दोपहर का भोजन नही बनायेगे।
3- 25 दिसम्बर को भाकियू कार्यकर्ता भाजपा नेताओं को ज्ञापन देकर जबाब लगे।
26 दिसम्बर को मोदी सरकार के घटक दलों को ज्ञापन देकर कानून वापसी की मांग करेंगे।
4- 26 से 27 दिसम्बर को हरियाणा के टोल प्लाजा फ्री करेंगे।
5- कल से अडानी के सभी खाद्य उत्पाद जैसे फॉर्च्यूनर का आटा,तेल,रिफाइंड आदि का किसान बहिष्कार करेंगे।
6-27 दिसम्बर को मोदी जी की मन की बात के समय किसान देश भर में थाली ,ताली के शोर में उनकी आवाज को दबा देगे।
आगे की रणनीति इसके बाद मीटिग में  तय होगी।
भवदीय 
धर्मेन्द्र मलिक
मीडिया प्रभारी भाकियू

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये