जनचेतना दिव्यांग सोसायटी शामली ने चलाया दिव्यांगजनो की सहायता,सहयोग,उत्तम सेवा का अभियान


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : जनचेतना दिव्यांग सोसायटी संस्था की नींव सितंबर 2020 में रखने के बाद प्रथम आम परिचय सभा का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज शामली के सभागार हाल में रखा गया इसमे मुख्य अतिथि आदरणीय श्री अंशुल लाकड़ा चौहान जी सहायक आयुक्त दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जनपद शामली को बनाया।ताकि दिव्यांगजनो को अपनी समस्याओं से रूबरू होने का मौका मिले। पूरे जनपद के दिव्यांगजनो के साथ मीटिंग मे जिलाध्यक्ष की कमान सपन ठाकुर को सोंपी। मंच संचालन डॉ पायल कश्यप महिला प्रदेश अध्यक्ष ने किया। विशिष्ठ अतिथि नीरज चौधरी जी महिला थानाध्यक्ष भी उपस्थित थी. काफी दिव्यांगजनो ने सोसायटी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम मे जिले, राज्य कई पदाधिकारियों ने भाग लिया. आम सभा मे उच्च टीम द्वारा संस्था का मुझे संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष पद सोपा गया।
दिव्यांगजनो के वास्तविक दर्द को जानने के साथ टीम विस्तारीकरण मे दिव्यांगजनो को कैंपो में सेवा सहयोग का संकल्प किया।
सोसायटी निशुल्क सदस्य्ता प्रदान कर रही है।अब संस्था में 100 सदस्य टीम के साथ सभी कार्यक्रम दिव्यांगजनो को अपनी सेवा हर पल अर्पित कर रहे है। संस्था को विशेष सहयोग दिव्यांगजन अधिकारी श्री अंशुल लाकड़ा चौहान जी हर पल सोप रहे है।. जनवरी 2021 में जनचेतना दिव्यांग सोसायटी आम सभा दिव्यांगजनो के साथ आयोजित करेगी। संस्था का रजिस्ट्रेशन हेतु भी उच्च टीम का विचार मंथन जारी है। सबका साथ सहयोग हमारा मार्गदर्शन करेगा। "एक कदम दिव्यांगजनो की ओर" यही हमारा नारा है.

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये