अणुव्रत क्रिएटिविटी कोन्टेस्ट कोरोनाकाल मे सकारात्मकता वर्धक उपक्रम

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : अणुव्रत विश्व भारती द्वारा वर्तमान पीढी में सकारात्मकता के साथ नैतिकमुल्यों के समावेश हेतु अणुव्रत क्रिएटिविटी कोन्टेस्ट के अंतर्गत " 'वर्तमान वैश्विक संकट-प्रभाव, समाधान और अवसर " विषय पर अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन किया जारहा है।अणुव्रत समिति दिल्ली के अध्यक्ष डॉ.पीसी जैन  के दिशा निर्देशन में दिल्ली के विभिन्न वर्गों के बच्चों तक इसे पहुँचा कर सकारात्मकता का प्रसार किया जा रहा है।वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री शान्तिलाल पटावरी पुरी शिद्धत से कार्यकर्ताओं में निरन्तर उत्साह का संचार कर रहे हैं। मन्त्री डॉ.कुसुम लुनिया ने बताया कि CBSE के दिल्ली मे 2113 स्कुलों मे समर्थ शिक्षा समिति दिल्ली के इक्कतीस स्कुलों के साथ कुछ और स्कुलों को भी ACC मेल भेज कर सम्पर्क साघने के प्रयास भी गतिमान है।
इसके पोस्टरस् को देख कर महासभा के पूर्व मुख्य न्यासी श्री केएल जैन, उपाध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया,दिल्ली सभा अध्यक्ष श्री जोधराज बैद ,ओसवाल समाज अध्यक्ष श्री बाबुलाल दुगड,शाहदरा सभा अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंघी,टीपीएफ दिल्ली अध्यक्ष डा.कान्ति श्यामसुखा, आदि महानुभावों ने ACC  की मुक्त कंठ से सराहना की।
अणुव्रत समिति दिल्ली के संगठन मन्त्री व इस प्रतियोगिता के दिल्ली के संयोजक श्रीधनपत नाहटा ने दिल्ली की सभी क्षेत्रिय सभाओ, संस्थाओं , ज्ञानशालाओं आदि के वाट्सएप ग्रुप्स मे" 'लेखन, चित्रकला, गायन और भाषण आदि ACC प्रतियोगिताओं में कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकने की सुचना का सधन प्रचार कर रहे हैं। उपाध्यक्ष पर्यवेक्षक श्री कमल बैंगानी ने कहा कि हम अधिकाधिक सहभागिता हेतु प्रयासरत हैं  जिसमें कर्मठ सदस्य श्री राजीव महनोत, टेक्नीकल टीम से सुश्री प्रियंका ! , संदीप संचेती ,श्रीमती संगीता दुगड  कार्य समिति सदस्या श्रीमती अंशु जैन, डॉ.अरूणा आनन्द, एडवोकेट रवि शर्मा आदि विशेष श्रम कर रहे हैं।कोरोना से जुझती दिल्ली में ACC  के प्रति उत्साह से एक बात स्पष्ट है कि अणुव्रतमयी सकारात्मक दृष्टकोण ही सफलता का सूत्र है।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये