सपन ठाकुर जिलाध्यक्ष का जनचेतना दिव्यांग सोसायटी अध्य्क्ष ने किया अभिनंदन


सुनील मिश्रा उत्तर प्रदेश : शामली मे आज दिनांक 9-12-2020  को जनचेतना दिव्यांगक़सम सोसायटी ने आम सभा का आयोजन अध्य्क्ष के निवास पर करके वर्ष 2020 की गतिविधियों,कार्ययोजना,आगामी वर्ष 2021 के कार्यक्रमो की रूपरेखा,आम सभा,दिव्यांगजनो को सम्मानित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु आम विचार विमर्श किया।.  जिलाध्यक्ष सपन ठाकुर का संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने पटका पहनाकर व मोतियों की माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा हम दिव्यांगजनो को सहायता सहयोग समस्याओं के निराकरण करने हेतु संकल्प किये हुए है।पूरी टीम कार्ययोजना के साथ कस्बो देहात में कार्य कर रही है।दिव्यागो की सूची हम सब मिलकर बना रहे है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुझे सम्मान देकर अध्य्क्ष जी ने प्रोत्साहित किया है मेरा प्रयास मेहनत के साथ टीम से मिलकर कार्य करना लक्ष्य होगा।

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: