CRPF की 238वी बटालियन B कम्पनी के अरूण कुमार यादव ने किया सराहनीय कार्य. लौटाये 19025/- रुपये.



सुनील मिश्रा नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार निवासी जोगेन्द्र नामक व्यक्ति अपने क्षेत्र से गुज़र रहा था रास्ते मे बुलेट गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाने से वह नूरी लाई पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने लगा पेट्रोल भरवाने के बाद जोगेन्द्र का पर्स कहीं गिर गया जिसका पता उन्हे घर जा कर चला पर्स मे जोगेन्द्र के 19025/- रुपये के साथ व्यक्तिगत बहुत महत्वपूर्ण कागज़ात रखे थे. पर्स गिरने की जानकारी के बाद जोगेन्द्र वापस पेट्रोल पम्प गये उसी रास्ते पर देखते हुए वापस काफ़ी निराशाजनक परिस्थितियों मे परेशान हो कर घर पहुँचे. घर वाले काफ़ी परेशान थे. लेकिन वह पर्स एक CRPF के ईमानदार जवान को मिला.  फ़िर उसके बाद CRPF के 238वी बटालियन B टीम के जवान अरुण कुमार यादव और इंस्पेक्टर नन्द कुमार अपने टीम के साथ जोगेन्द्र जी के घर पहुँचे 
जोगेन्द्र जी को उनके पर्स के बारे मे पूरी जानकारी देकर पर्स उनके सुपुर्द कर दिया जोगेन्द्र और उनके परिवार मे खुशी का ठिकाना नही रहा और उन्होने 19025/- और महत्वपूर्ण कागज़ात पाकर CRPF के ईमानदार जवानो की बहुत सराहना की और भविष्य में उनके देश के प्रति भक्तिपूर्ण उद्देश्य मे सफ़लता की कामना की.

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये