जनचेतना दिव्यांग सोसायटी (रजि0) एनजीओ ने दिव्यांगों को 230 प्रमाणपत्र देकर प्रदेश मे बनाया शीर्ष रिकॉर्ड
सुनील मिश्रा : शामली मे आज दिनांक 18-1-2021 सरकारी अस्पताल में दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित किया गया। शामली जनपद की एक मात्र दिव्यांगजनो की संस्था जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एन जी0 ओ0 द्वारा दिव्यांगो की सेवा सहयोग शिविर जनपद के सभी कार्यकर्ताओं के साथ लगाया गया।.
कार्यक्रम में आने वाले सभी दिव्यांगजनो को प्रमाणपत्र बनवाने हेतु लाइन लगवाने,फार्म भरने,उनको डॉ0 तक ले जाने में कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ सेवा कार्य किया। सोसायटी ने निःशुल्क सदस्यता अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजनो को फार्म भरकर सदस्यता प्रदान की। कार्यक्रम मुख्य अतिथि अरविन्द संगल निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका प्रसिद्ध समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि अंशुल लाकड़ा चौहान सहायक आयुक्त दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 वीर बहादुर ढाका रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सोसायटी दिव्यांगजन हित मे निरन्तर कार्य कर रही है।कार्यकर्ताओ की मेहनत लग्न से दिव्यांगजनो को निरन्तर लाभ मिलना गौरव की बात है। अंशुल चौहान जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में सोसायटी दिव्यांग विभाग की योजनाओ में भागीदारी निभा रही है। विभाग की ओर से पूरी टीम को आभार। संस्थापक अध्य्क्ष नन्द किशोर मित्तल ने कहा सोसायटी दिव्यांगो को बैसाखिया व ट्राईसाइकिलो का अगले माह वितरण करेगी।सभी कार्यकर्ता दिव्यांग हित कार्यो में समर्पित है। पूरे उत्तर प्रदेश के हर जनपद में टीम गठित की जाएगी। सभी अतिथियों को पटका पहनाकर अभिनदंन किया गया। 230 दिव्यांग जनों के प्रमाणपत्र शिविर में बनवाकर शामलीं जिले में सोसायटी ने रिकॉर्ड अपने नाम किया। संस्थापक अध्य्क्ष नन्द किशोर मित्तल,प्रदेश सचिव सूर्य कांत,प्रदेश उपाध्यक्ष सपन ठाकुर,जिलाध्यक्ष वैभव गोयल, जिला महासचिव सोनू सुलानिया,प्रदेश मीडिया प्रभारी आस मोहम्मद मौजूद रहे।