BKU की सरकार के साथ चर्चा सकारात्मक - सरकार के बिल कानून को 2 साल के स्थगन पर 22 जनवरी 20 को फ़िर होगी 12 बजे बैठक

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 
चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि अगली बैठक 22 जनवरी 12:00 बजे विज्ञान भवन में होगी कल  में सरकार के प्रस्ताव पर फैसला होगा.  कल 11:00 बजे किसान परेड को लेकर दिल्ली पुलिस के साथ बैठक होगी. 
आज 20 जनवरी को दसवें दौर की बैठक काफी सकारात्मक रही कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि सरकार खुले मन से चर्चा को तैयार है और आप संशोधन पर चर्चा करें। इस पर किसान नेताओं ने कहा कि हम संशोधन पर नहीं बिल वापसी पर बात करानेआए हैं। अगर आपको इस पर चर्चा करनी है तो चर्चा करें, अन्यथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बात करें ।इसके बाद संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने एकमत होकर कृषि मंत्री जी को कहा कि एक तरफ आप समाधान ढूंढने की बात करते हैं और  दूसरी तरफ एनआईए हरियाणा पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, और अन्य राज्यों के पुलिस के माध्यम से आंदोलनकारियों पर दबाव बनाने के लिए कार्यवाही कर रहे हो आंदोलन में मदद कर रहे लोगों को जो अपने आमदनी से कुछ बचा कर भावनात्मक रूप से दान कर रहा है उस पर राज्य के कलाकारों को गायको को , सामाजिक संगठनों को एनआईए के नोटिस भेज कर दबाव बना रहे हो ।जिस पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी ने कहा की यह सब बातें हमारे संज्ञान में नहीं है आपकी पिछली बैठक में हुई बातचीत का संज्ञान लेकर गृह मंत्रालय से वार्ता की है । चर्चा के बाद अब कोई नोटिस नहीं जाएंगे, आपको जो नोटिस प्राप्त हुए हैं उनको हमें दिए जाएं।  4:00 बजे तक चर्चा के ब्रेक लिया गया।ब्रेक के बाद  दोबारा बैठक शुरू होने पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी ने प्रस्ताव दिया कि हम इन बिलों को 2 साल तक के लिए स्थगित कर किसान और सरकार के प्रतिनिधियों की एक कमेटी कागठन कर सकते हैं। कमेटी बिल वह न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चर्चा कर जो राय देगी उसी पर आगे का फैसला कर दिया जाएगा ।सरकार के इस प्रस्ताव पर किसानों ने कहा कि कल आप के प्रस्ताव पर संयुक्त मोर्चा की बैठक में निर्णय कर आपको अवगत कराया जाएगा। सरकार के साथ अगली बैठक 22 जनवरी को 12:00 बजे विज्ञान भवन में होगी 
कल ट्रैक्टर परेड को लेकर 11:00 बजे दिल्ली पुलिस के साथ किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता करेगा इस विषय पर दिल्ली पुलिस के साथ आज भी चर्चा की गई है लेकिन उसमें कोई सहमति नहीं बन पाई थी
भवदीय

धर्मेन्द्र मलिक
भारतीय किसान यूनियन
9219691168

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये