भ्रष्टाचार अपराध उन्मूलन सेल के कार्यालय का सिकन्द्राबाद मे हुआ उद्घाटन



बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश : 
अखिल भारतीय समाज सुधार संस्था के अंतर्गत भ्रष्टाचार अपराध उन्मूलन सेल का सराहनीय कार्य भारत मे अपना वर्चस्व फ़ैला रहा है इसी प्रकार संस्था के लगातार अपने ईमानदार छवि से सुर्खियो मे रहने से संस्था नया साल 2021 मे अपनी एक और शाखा का उद्घाटन ग्यान लोक कालोनी, सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश मे खोल रही है 

यह शाखा सन्स्था के प्रदेश सचिव एवं कार्यालय प्रभारी दिव्यान्श सैनी के देख रेख मे रहेगा. इस कार्यालय का उद्घाटन समारोह दिनांक 01.01.2021 मे राष्ट्रीय महासचिव सुनील मिश्रा के कर कमलों द्वारा सन्स्था के अन्य पदाधिकारियो राष्ट्रीय प्रभारी सुखपाल सैनी, प्रदेश अध्यक्ष पीयुष भाटी, प्रदेश महासचिव सिद्धार्थ सारस्वत और सन्स्था के कई सदस्यों की उपस्थिति मे हुआ देश के उत्तराखण्ड, दिल्ली, इंदौर, और हरिद्वार, उत्तर प्रदेश मे सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, हापुड कई मन्डल, जिलों  मे ब्रान्चो के विस्तार पर सन्स्था के अनेक पदाधिकारी अपना कार्य करने मे लगे हुए हैं सन्स्था समाजिक, प्रशासनिक विभागो मे व्याप्त 
भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिये वचनबद्ध है समाज एवं सरकारी कार्यालयों मे व्याप्त भ्रष्टाचार और भ्रष्ट तन्त्र को समाप्त करने और समाज को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के कार्य मे अन्य कई विभागों मे कार्यरत उच्च स्तर के अधिकारियों तथा सरकारी प्रशासन पुलिस अधिकारी, कर्मचारी हमारे साथ पूरा पूरा सहयोग कर रहे हैं हम उन सभी पुलिस अधिकारियो, कर्मचारियों का नम्र दिल सम्मान करते हैं.

संस्था अपने इमानदार छवि और कर्तव्यनिष्ठा का पालन करते हुए देश की सेवा करने मे वचनबद्ध है.

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता