15 दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव "आदि महोत्सव" का मा. उपराष्ट्रपति श्री वेन्कैया नाएडूने किया उद्घाटन


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 
मा. प्रधानमंत्री के "वोकल फ़ोर लोकल" की दिशा मे ट्राइफ़ेड द्वारा 1 फ़रवरी से 15 फ़रवरी तक नई दिल्ली क्षेत्र मे दिल्ली हाट मे आदि महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मान. उपराष्ट्रपति श्री वेन्कैया नायडू द्वारा श्री अर्जुन मुंडा, मा. जन. मन्त्री श्री मती रेणुका सिंह, जन.कार्य राज्य मन्त्री श्री रमेश चन्द मीणा अध्यक्ष ट्राइफ़ेड और आर. सुब्रामनियम, सचिव जन. कार्य मंत्रालय की उपस्थिति मे किया गया. 
श्री वेन्कैया नायडू ने कहा कि इस आदि महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है और उन्होने सराहना करते हुए जन. कार्य मंत्रालय और ट्राइफ़ेड दल कठिन परिश्थितियो के होते हुए जन. संस्कृति को शुरू किया है मै दिल्ली वासियों से कहना चाहता हूं कि वो इस महोत्सव मे आएं और आनन्द उठाएं.
मा. जनजातीय कार्य मन्त्री श्री अर्जुन मुंडा ने जन. समुदाय के सशक्तीकरण मे मंत्रालय और ट्राइफ़ेड के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह महोत्सव 2017 मे शुरू हुआ था और यह वार्षिकोत्सव पारंपरिक कला, हस्तशिल्प, सांस्कृतिक विरासत के साथ जनजा. कारीगरो को बडे बाज़ारो को जोड़ता है.  जनजातीय समृद्धि और विविधता को भी उजागर करता है. इसका मूल विषय "जनजातीय शिल्प, सांस्कृतिक, और वाणिज्य की भावना का उत्सव है. 
ट्राइफ़ेड के प्रबंधक निदेशक श्री प्रवीर क्रष्ण मे बताया छतीस गढ, ओडिशा,  मध्य प्रदेश,  हिमाचल, राजस्थान तथा अन्य 20 से अधिक राज्यों ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लिया. उन्होने बताया कि कलाकारो के प्रदर्शन के साथ साथ उत्कृष्ट व्यन्जनो झारखंड की दाल पीठ, ढूसका, चिल्का रोटी, महाराष्ट्र की गुरुणी, ज्वार पापण, महालपता पर रोटी, तमिल की समई उरुदई, रागी कली,  तेनाई चावल, नागालैण्ड के पोर्क व्यन्जन, का आनन्द भी ले सकते हैं.

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता