"धर्म व संस्कृति’’ भारत-नेपाल संबंधों का आधार है
सुनील परिहार : नई दिल्ली, : भारत-नेपाल संबंधों पर नई दिल्ली के प्रैस क्लब आॅफ इण्डिया में ‘दिल्ली स्ट्डी ग्रुप’ द्वारा आयोजित परिचर्चा में भाजपा नेता डाॅ. विजय जौली ने कहा कि भारत-नेपाल संबंधों का आधार ‘धर्म व संस्कृति’ है। उन्होंने कहा कि नेपाल के मिथिला क्षेत्र में सीता माता जानकी मंदिर व काठमाण्डू स्थित पशुपति नाथ मंदिर की धार्मिक समानताओं तथा दोनों देशों के बीच ‘रोटी-बेटी के संबंध’ धर्म व सांस्कृतिक एकता दर्शाते हैं।इस अवसर पर नेपाल शहरी विकास राज्य मंत्री राम बीर मानन्धर मुख्य वक्ता रहे। भाजपा नेता डाॅ. जौली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर गत् 21 जनवरी 2021 को 10 लाख भारत निर्मित कोविशील्ड व कोवैक्सिन टीके नेपाल को भेंट किये, ताकि कोरोना महामारी से नेपाली भाईयों व बहनों के प्राणों की रक्षा हो सके। कोविड-19 के शुरूआती दौर में भारत ने नेपाल को 30 हजार पीसीआर टेस्ट किट व 23 टन दवाईयाॅ भेजी। इससे पहले 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में आये भयंकर भूकंप में 9,000 मृतक व 22,000 घायल नेपाली नागरिकों को, 6 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री मोदी ने भूकंप राहत सामाग्री भेज कर मदद की। 32 हजार गोरखा सैनिक भारतीय सेना की शान हैं। जबकि 80 लाख से अधिक नेपाली भारत में रहकर जीवनयापन कर रहे हैं। भारत-नेपाल को 600 मेगावाॅट पाॅवर सप्लाई करता है। भारत-नेपाल के बीच सुगम व्यापार के लिएः- बीरगंज, बिराट नगर, भैरहवा तथा नेपाल गंज में जाॅच चैंकियों के माध्यम से दोनों देशों के व्यापार को बढ़ावा मिला है। इसके साथ ही डाॅ. जौली ने कहा कि दोनों देशों के बीच टकराव को दरकिनार कर, आपसी समझदारी व मित्रता से ही दोनों पड़ोसी देशों की समस्याओं का समाधान व विकास होगा।