दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (संशोधन) अधिनियम-2021 बिल पेश होते ही मची खुजली

सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 16 मार्च : दिल्ली की राजनीति मे हलचल होना मुमकिन था जब केन्द्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (संशोधन) अधिनियम-2021 बिल संसद मे लेकर आई .  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि संसद में प्रस्तुत संशोधित बिल के विरोध में जंतर-मंतर पर 17 मार्च को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सभी मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता भाग लेंगे। उनका कहना था कि यह बिल पास होने के बाद एलजी के पास सारी शक्तियां होंगी और दिल्ली सरकार के देशभक्ति बजट में लाए गए सभी प्रस्तावों को लागू करने का फैसला उनकी मेहरबानी पर होगा।

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता