अणुव्रत समिति दिल्ली का शपथग्रहण समारोह 21 मार्च 2021 को सम्पन्न हुआ


सुनील मिश्रा, नई दिल्ली :  
अणुव्रत समिति दिल्ली ने वर्ष 2021-23 हेतु पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह ओसवाल समाज सामुदायिक भवन, विवेक विहार दिल्ली में आयोजित हुआ।समारोह का शुभारंभ अणुव्रत गीत के संगान से श्री धनपत नाहटा ,राजीव मेहनोत ,मनोज बरमेचा श्रीमती गुलाब भंसाली ,श्रीमती कल्पना सेठिया ने किया l 
निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. पी सी जैन ने आचार संहिता का वाचन करवाया एवं सारगर्भित उद्बोधन दिया l मुख्य अतिथि श्री संजय गोयल पूर्व उपमहापोर ने अपनी राजनैतिक शुचिता का श्रेय अणुव्रत को दिया।  निवर्तमानअध्यक्ष डॉ.पी.सी. जैन ने वर्तमान अध्यक्ष के रूप मे श्री शांतिलाल पटावरी को एवं 
 अणुव्रत महासमिति के पूर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल  गोलछा ने पदाधिकारियों को पद वह गोपनीयता की शपथ दिलाई l अध्यक्ष श्री शांतिलाल  पटावरी ने कार्यकारिणी की घोषणा की एवं सभी सदस्यों को शपथ दिलाई l
 नव मनोनीत अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मेनवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की l इस मौके पर जैन श्वेतांबरतेरापंथी सभा दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री सुरेश कोठारी एवं सुभाष सेठिया ने अध्यक्ष एवं उनकी टीम को बधाई दी l उपस्थित विभिन्न क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष व मंत्री, अणुव्रत न्यास के प्रभारी श्रीमान शांति कुमार  जैन, ओसवाल समाज के अध्यक्ष श्री बाबूलाल  दूगड़, शाहदरा सभा के अध्यक्ष श्रीमान राजेंद्र सिंघी, तेयुप के सह मंत्री श्री मनीष मनोत, महिला मण्डल से श्रीमती मंजु बांठिया आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की l समिति के परामर्शक डॉ. धनपत लूनिया, श्री रंजीतकमार  भंसाली, श्री मन्नालाल बैद, श्री मिलाप चंद बोथरा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे अणुव्रत के कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा के साथ शिशु भारती की डॉ. विदुषी शर्मा, दिल्ली इतिहास संकलन समिति के अध्यक्ष श्री रमेश चंद शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. मनीला रहतोगी भी उपस्थित थे। अणुव्रत प्रबोधन प्रतियोगिता के दूसरे चरण में अखिल भारतीय स्तर पर तृतीय स्थान में विजेता  श्रीमती राजश्री जैन  को अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया l मंच का संचालन निवर्तमान मंत्री डॉ कुसुम लुनिया ने बहुत ही कुशलतापूर्वक किया। उपाध्यक्ष प्रथम श्री कमल बेंगानी  ने आभार व्यक्त किया l श्री राजीव महनोत,श्री लक्ष्मीपत वैद, कमल सेठिया, नरेंद्र संचेती  ,प्रमोद दूगड़ दिनेश शर्मा, भावेश आनंद आदि का कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग रहा।
*पदाधिकारी*
अध्यक्ष श्री शांतिलाल पटावरी, उपाध्यक्ष प्रथम श्री कमल सिंह बैंगानी, उपाध्यक्ष द्वितीय, श्री अजय रांका, मंत्री : श्री धनपत नाहटा, सह मंत्री प्रथम श्रीमती ललिता मुकीम, सहमंत्री द्वितीय : सुश्री प्रियंका मेहनोत, कोषाध्यक्ष श्री विवेक बोरड़, संगठन मंत्री :श्री मनोज बरमेचा, प्रचार प्रसार मंत्री :डॉ अरुणा आनंद, नव मनोनीत अध्यक्ष ने संरक्षक, परामर्शक एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों के नामों की भी घोषणा की।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये