भारत के 4,50,000 हिन्दू मंदिरो एवं उनकी संपत्ति के अधिग्रहण कानून को तत्काल निरस्त किया जाए। - शिवओम मिश्रा- राष्ट्रीय अध्यक्ष - अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा के शिव ओम मिश्रा- राष्ट्रीय अध्यक्ष और जिया मन्जरी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता करके विरोध प्रकट किया और कहा कि सरकार हिन्दू धर्मस्थलों को, अन्य धार्मिक स्थालो की तरह स्वतंत्र करे और  साथ ही हिन्दुओं को सामान धार्मिक अधिकार प्रदान करे. 
आज अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा द्वारा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष "मा. मुकेश विराट " के संयोजन मे कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए "1951 के मंदिर अधिग्रहण के कानून को सरकार द्वारा निरस्त करने की मांग उठाई गई। राष्ट्रीय प्रवक्ता " मा.जिया मंजरी "द्वारा इस विषय मे विशेष जानकारी देते हुवे बताया गया कि किस प्रकार सरकार "हिन्दू देवस्थानों "में सरकार अनावश्यक हस्तक्षेप कर रही है। देवस्थानों  के सभी अधिकार संचित कर सुनियोजित ढंग से प्रशाशनिक दबाव बनाकर मंदिर ट्रस्ट में विधर्मियो व निजी व्यक्तियों की नियुक्ति  कर रही है l वंशानुगत पुजारियो को हटाकर बाहरी व्यक्तियों को मंदिर व्यवस्था मे अपने पक्षधरो की नियुक्ति कर रही है। किस प्रकार सरकार एवं प्रशासन मंदिर के कोष का दुरुपयोग कर रहें है, एवं मंदिर की संपत्ति एवं भूमि को अधिग्रहित कर निजी व्यक्तिओ को आवंटित / कम दामो पर बेचा जा रहा है।
उक्त विषय पर कानूनी सलाहकार एवं अधिवक्ता श्री "अनुराग सिंगल" ने सरकार एवं न्यायालय से मंदिर अधिग्रहण कानून के निरस्तीकरण की मांग की है। यदि इस विषय को सरकार गंभीरता से नही लेती है तो जल्द ही इस विषय पर माननीय सर्वोच्च अदालत से न्याय की गुहार लगाई जाएगी।  उक्त कार्यक्रम मे  दक्षिण भारत से आये भारतीय समरसता मंच से कई धार्मिक व सामाजिक बड़ी हस्तियाँ जैसे मा. पविथ्रा कालीमाता, श्रीमती गीता कन्नन, मा. नवाज़ खान, मा. देवेंद्रन, मा. बालसुब्रमण्यन, मा. राजन जेसवदशन, एवं मा. गोगुलन, ने संगठन मे नियुक्ति पत्र लीया एवं मोर्चे मे सम्मिलित हो उक्त विशय मे संगठन के प्रत्येक कार्य मे सक्रियता से भूमिका निभाने की शपथ ग्रहण की l

अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा
राष्ट्रीय प्रवक्ता - जिया मंजरी
9999152825

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता