श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर ने धूमधाम से मनाया शनि अमावस्या


सुनील मिश्रा नोएडा : श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर ने आज धूमधाम से मंदिर प्रांगण में शनि अमावस्या का आयोजन किया, 
शनि मंदिर में पूजा का कार्यक्रम सुबह 3:30 से तेलाभिषेक से शुरू हुआ एवं हवन पूजन के पश्चात  सुंदर कांड का पाठ प्रख्यात भजन गायक अजय याज्ञनिक द्वारा किया गया जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया एवं भजन संध्या रसराज महाराज जी द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस बीच श्रद्धालुओं के लिए अनवरत भंडारा चलता रहा।

 कार्यक्रम में नवाब सिंह नागर चेयरमैन लाल बहादुर शास्त्री गन्ना अनुसंधान केंद्र, श्री राकेश शर्मा सदस्य भाजपा कार्यसमिति उत्तर प्रदेश, राजीव त्यागी CGM नोयडा अथॉरिटी,सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, आर एस यादव, रचना यादव,मान सिंह चौहान अध्यक्ष श्री शनि सिद्ध पीठ,  मुकुल बाजपेई, रामवीर शर्मा, अजीत सिंह नागर,मोहन शर्मा, राजीव मिश्रा, जी सी अग्रवाल, प्रमोद त्यागी,  दीपक गुप्ता, राकेश सिंह, उदय मिश्रा, सुदामा पाठक,सुरेंद्र ठक्कर महंत अशोक शर्मा समेत अनेक श्रदालु उपस्थित रहे एवं प्रसाद ग्रहण किया।

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता