श्रीनगर के लाल चौक पहुँचा अणुव्रत का संदेश -गोपेंद्र भट्ट-

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : अणुव्रत का संदेश अब देश के सबसे संवेदनशील श्रीनगर (कश्मीर ) के “लाल चौक तक पहुँच गया है। अणुव्रत दिल्ली की अग्रणी महिला नेत्री डॉ. कुसुम लुनिया ने अपने पति डॉ.धनपत एवं  के साथ श्रीनगर (कश्मीर ) के “लाल चौक पहुँच कर
 स्थानीय बाशिंदों को अणुव्रत दर्शन की जानकारी दी।
 वे स्थानीय नागरिकों   पंपोरा के मुश्ताक़ अहमद  और श्रीनगर के तारिक मुहमद और बिलाल मियाँ  आदि से मिलें और उन्हें अणुव्रत आचार संहिता, अणुव्रत पत्रिका व अणुव्रत आन्दोलन का परिचयात्मक फोल्डर भेंट किया। आचार्य तुलसी आचार्य महाप्रज्ञ और आचार्य महाश्रमण के सन्देशों को पढ़ सभी बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने खाड़ी में स्थाई शान्ति के लिए अणु व्रत के सिद्धांतों को प्रासंगिक बताया। सबने एक स्वर में अणुव्रत को अमन का पैगाम बताया।जनाब तारिक मुहमद ने कहा कि यहाँ उर्दु जबान तथा अंग्रेजी में अणुव्रत बुक और सामग्री जैन शिक्षण के लिए  बहुत उपयोगी साबित हों सकती हैं।

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: