भाजपा का प्रदर्शन ने किया आम आदमी पार्टी का प्रचार, क्या समझदारी थी भाजपा की!



Broadcast daily 24*7 :  कहते हैं गिलहरी की जब मौत आती है तो वह सडक की ओर भागती है यह कहावत आज भाजपा पर सिद्ध होती है. एक तो अपनी थी वो भी नही बची.  आप पार्टी को कुछ करने की जरूरत नही पडी क्योंकि भाजपा की केन्द्र सरकार ने जनता को टैक्स, पेट्रोल, गैस से लूट, MCD मे लूट, निर्माण पर लूट, जनता और मीडिया की MCD मे अनसुनी, ये सभी करतूतो द्वारा पैसे इकठे करने मे लगी रही जनता की त्राहि त्राहि सुनने वाला कोई नही और जनता को अपने से दूर कर दिया भाजपा के कार्यकर्ताओं को कुछ समझ नही आया केवल भाषणो से जनता को खुश करते रहे और जनता इनके कारनामो से पेचीदे सवालो का आंकलन करती रही. ये अपने अलावा किसी की सुनते भी नही हैं , दूसरे आम आदमी पार्टी सब कुछ शासन मे फ़्री मे बाँट कर funding पर जबरदस्त कमांड करके जनता को फ़ायदा पहुंचाने के लिये भरसक प्रयास कर रही है यानि मोटा मोटा जनता को लुभाने मे कोई प्रचार करने की जरूरत नही पडी और दिल्ली मे कब्ज़ा जमा लिया.  कहीं न कहीं भाजपा को खुद अपने अन्दर झाकने की जरूरत है  जनता अपने फ़ायदे से मतलब रखती है मोदी जी के नाम से नही पहले जनता कांग्रेस से परेशान थी अब BJP से परेशान है. यही हाल रहा तो अभी एक गयी है फ़िर 300 भी जाएगी और भाजपा कम्पनी कांग्रेस की तरह भाषण दे दे कर चली जाएगी. 

भाजपाईयो का जबरदस्त अभियान कि लगा दी झाडू पार्टी के मेहनत पर एक भी सीट नही दिल्ली मे और इकट्ठे कर लो टैक्स बढा दो पेट्रोल, गैस, डीज़ल, लूट लो जनता को यही जनता के बीच जाकर कार्यकर्ताओ के साथ खयाली पुलाव बनाकर भाषण देते हैं तब भाजपा वाले उस समय जनता से ज्यादा खुद को समझदार समझते हैं जब जनता समझदारी दिखाती है तो समय निकल चुका होता है 
लगता है 10 साल मे भाजपा के मन्त्री मोदी के नाम पर भी कांग्रेस जैसी छवि बना देंगे और आम आदमी पार्टी जनता के नव्स को पकड़ कर सारी सीटे ले जाएगी और भाजपा के मन्त्री पैसे इकट्ठे करने के जुगाड मे नये नये कानूनो का बोझ लादते रहेंगे और आप पार्टी फ़्री का माल खिला कर सब सीटे लूट ले जाएगी ये आज निरंकुशता के कगार पर है कोई मन्त्री, विधायक, पार्षद कार्यकर्ता सब अपने हित को सीधा करने मे लगे हैं जैसे कांग्रेस वाले लगे थे आज जनता परेशान है सत्ता मे भाजपा है क्यों वोट दे भाजपा को?  
कोई MCD मे जनता की नही सुनता, लूटमारी निर्माणाधीन घरो पर चल रही है भाजपा सुनती नही है ऐसे कई मुद्दे से भाजपा के लोगो ने जनता को परेशान कर रखा है.  भाजपा को खुद को समझदार समझने के बजाय बेवकूफ़ समझना चाहिए कि सामने वाली पार्टी की चाल को नही समझ सकते.

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये