21अप्रैल से भाजपा शुरू करेगी “मेरा बूथ कोरोना मुक्त“ अभियान



जारी किये हेल्पलाइन नम्बर,कॉल करके पाए समस्याओं का समाधान

सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 20 अप्रैल : दिल्ली प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बड़े स्तर पर सहायता अभियान चलाने, जिसमें डॉक्टरी सलाह देना, संक्रमित परिवार को भोजन पहुँचाने के लिए प्रदेश भारतीय जनता पाटी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये : 7303414917,9717247796 और 9958837228 हैं।  इन नम्बरों पर बुधवार सुबह 10 बजे से फोन करके सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है। 

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुघ के नेतृत्व में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, सांसद, विधायक श्री विजेंद्र गुप्ता और प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार शामिल रहे। 
बैठक के बाद श्री नवीन कुमार ने बताया कि भाजपा घर में उपचाराधीन लोगों को डॉक्टर की सलाह सुलभ कराने, जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने का बड़े स्तर पर एक अभियान चलाएगी। इसके लिए पार्टी ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किये हैं जिस पर लोग फोन करके सहायता मांग सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय प्रकाश नड्डा ने “मेरा बूथ कोरोना मुक्त“ अभियान के तहत अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सेवा ही संगठन मानते हुए इस कार्य में प्राथमिकता के आधार पर जुड़े। यह अभियान प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा की निगरानी में चलेगा।


--

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता