विश्व सत्संग सभा ने सप्ताहिक लाक्डाउन में गरीबों, मज़दूरों को बाँटा राशन और सैनिटेरी पैड।

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 
विश्व सत्संग सभा पिछले कई वर्षों से मलिन बस्तियों और सड़कों में अपना समय बिताने वाले बच्चों को पढाने का कार्य कर रही है।
 पिछले साल भी इस संस्था ने १००० परिवार को राशन बाँटा था और एक साल से महिलाओं की स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए १२०० महिलाओं को सैनिटेरी पैड और माहवारी की समस्याओं के बारे में उजागर किया। इस संस्था के संस्थापक सतगुरु दलिप सिंघ जी के द्वारा दिखाए रास्ते पर चल कर हमारे सब वालंटियर्स पिछले साल से लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते है और सप्ताह का लाक्डाउन देहाड़ी मज़दूरों के लिए कठिन है, और आज इस संस्था ने रघुबीर नगर में बच्चों द्वारा आया गया फोन बहूत ही भावुक सा था बच्चों और वहा पर ग़रीब मज़दूरों को कोरोना के चलते हुये राशन में कमी आ रही है, खाने को समान नही है। इसी के चलते हुए विश्व सतसंग सभा द्वारा राम नवमी के पावन अवसर  में 40 मजदूरो को राशन और सैनिटेरी पैड दिए गए, ताँक़ी इस महामारी में वो अपना और अपने परिवार का ध्यान रख सक़े।
आइये आप सभी भी हमारे साथ जुड़े ओर जरूरतमंद परिवारों को इस  महामारी में उनकी मदद करे।  धन्यवाद
9910032491,9873316082

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: