रेमेडिसवियर की ब्लैक मार्केटिंग/बिक्री कर रहे तीन कालाबाज़ारी/जमाखोर गिरफ़्तार
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :
SIU-1 की टीम ने 3 व्यक्तियों अलोक त्यागी निवासी हापुड, अभिषेक निवासी गाज़ियाबाद, और सोमल गुप्ता निवासी नोएडा को SIU -1 की टीम ने रेमडिसीवीर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग/जमाखोरी के आरोप मे गिरफ़्तार किया है ये सभी 40000/- प्रति रेमडेसीवीर के मूल्य से बेच कर ब्लैक मार्केटिंग कर रहे थे इनके पास से 3 रेमडिसीवीर जब्त की गई हैं साथ ही इनके पास से 1,20,000/- रुपये भी जब्त किये गये हैं और ये जिस ब्रेज़्ज़ा कार मे यात्रा कर रहे थे उसे भी जब्त कर लिया गया है
ब्रेज़ा कार की तलाशी लेने पर वाहन में 100 ऑक्सीमीटर और 48 छोटे (बोतल के आकार के) ऑक्सीजन सिलेंडर भी मिले। इन समानो को भी जब्त कर लिया गया है। और इन सभी के ऊपर 74/21 का मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
कोतवाली एसीपी राजेश 9810808688