Dr. G. S. Grewal बने दिल्ली मेडिकल एसोसियेशन के अध्यक्ष
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली मेडिकल एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष Dr. B.B. Vadhwa ने अपना अध्यक्ष पद का कार्यकाल Dr. G S Grewal को सादे और अनमोल समारोह में सौंप दिया.
और इस समारोह मे उनकी अपनी टीम के साथ कई पुराने अध्यक्ष और एसोसिएशन के वरिष्ठ नेतागण मौज़ूद थे Dr. B B Vadhwa ने अपने कार्यकाल मे मिले सभी दोस्तों के सहयोग का धन्यवाद दिया और कहा मुझे उम्मीद है कि आप सभी भविष्य मे भी मेरा समर्थन करेंगे और सभी को धन्यवाद दिया.