बैरागी कैंप में रह रहे तीनो श्रीमहंतों व मंदिरों की सुरक्षा के लिये श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से की मांग


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : बैरागी कैंप में मंदिर तोड़े जाने के विरोध में धरने पर बैठे वैष्णव अखाड़े के संतों को निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एवं राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने महंतों को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया। इस दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मंदिरों को तोड़ा जाना बेहद दुखद है। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करना प्रशासन का कर्तव्य है। सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कोई नहीं है। इसलिए इस विषय में मुख्यमंत्री के साथ वार्ता कर कोई हल निकाला जाएगा। जिससे भविष्य में बैरागी संतो को कोई असुविधा ना हो। मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है 
 अधिकारियों के साथ वार्ता कर बैरागी कैंप क्षेत्र का विवाद सुलझाया जाएगा। इसलिए आज बैरागी संतों का सम्मान करते हुए उनका धरना समाप्त कराया गया है। राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के बाद अतिक्रमण को हटाया गया। जिसके चलते हनुमान मंदिर भी तोड़ा गया है। संतो के साथ समन्वय कर मेला प्रशासन को इस मामले को सुलझाना चाहिए और संबंधित विभाग द्वारा लीज पर भूमि आवंटित कर बैरागी संतों की समस्या का समाधान किया जाए।
श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज, श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज व श्रीपंच दिगम्बर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत कृष्णदास महाराज ने कहा कि बैरागी कैंप में आदि अनादि काल से बैरागी संतों के महाकुंभ मेले पर शिविर लगते आए हैं और आगे भी लगते रहेंगे।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से हम मांग करते हैं कि बैरागी कैंप में रह रहे तीनो अनीयों के श्रीमहंतों व मंदिरों की सुरक्षा की जाए। उन्होंने राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी एवं डीएम सी.रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, सीओ सिटी अभय सिंह के साथ बैरागी कैंप के तोड़े गए हनुमान मंदिर और संत निवास के बारे में गहन चर्चा की गयी। इस दौरान समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए संतों और अधिकारियों ने बैरागी संतों को आश्वासन दिया। 
इस अवसर पर श्रीमहंत रामजी दास, महंत विष्णुदास, महंत रघुवीर दास, महंत प्रहलाद दास, स्वामी रविदेव शास्त्री, महंत दिनेश दास, महंत बिहारी शरण दास, महंत प्रमोद दास, स्वामी ऋषिश्वरानन्द, महंत वैष्णव दास, महंत रामदास, महंत अरूण दास, महंत सूरज दास, महंत अंकित शरण दास, महंत प्रेमदास, महंत राजेंद्रदास, सहित सभी संत महंतों ने आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, जिला अधिकारी व एसएसपी से समस्या का शीघ्र समाधान करने की अपील की।

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता