अयोध्या मे राम लला मन्दिर निर्माण का कार्य जोरो पर

 

सुनील मिश्रा : चार लेयर एक के ऊपर एक 400 फीट लम्बाई, 300 फीट चौड़ाई पर डाल दी गई हैं । 
एक लेयर 12 इंच मोटी बिछा कर रोलर से दबाया जाता है, जब 2 इंच दबकर लेयर 10 इंच हो जाती है , तब दूसरी लेयर बिछाते हैं , 40-45 लेयर डालनी हैं ,इसे Roller Compacted Concrete कहेंगे ।
मंदिर निर्माण का कार्य 24 घण्टा  चल रहा है , 12–12 घंटे की दो शिफ्ट में कार्य हो रहा है , लगभग 1 लाख 20 हजार घन मीटर मलबा निकाला गया है। एक फीट मोटी लेयर बिछाकर रोलर से कौंपैक्ट करने में 4 से 5 दिन लग रहे है ।। अक्टूबर माह तक काम पूर्ण होने की उम्मीद है । मंदिर निर्माण में लगे सभी मजदूर और इंजीनियर रामलला की विशेष कृपा से स्वस्थ हैं । परकोटा सीधा करने के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता थी वह काम हो चुका है। पश्चिम के परकोटे का कोना ठीक होना बाकी है ।।।
The  quantity ratio of different materials in (engg mixed ) is :- 
1)Cement-60 Kg
2)Flyash-90 kg
3)20mm-769 kg
4)10mm-512 kg
5)Stone dust- 854 kg
6)Admixture:.9kg ( a chemical is mixed to increase the settling time of Roller Compacted Cocrete),
7) water-115 kg  , ( 2400 kg per cubic meter ) , in this mixture cement is 2.5 % only),,,,,
एक  घन मीटर क्षेत्र में 2400 किलोग्राम मैटेरियल भरेगा , इसमें सीमेंट मात्र 2.5 % है, विस्तृत विवरण :- 
1. पत्थर गिट्टी 20 मिलीमीटर साइज़- 769 kg
2. पत्थर गिट्टी 10 मिलीमीटर साइज़—512 kg 
3. पत्थर पाउडर- -854 kg
4. पत्थर कोयला राख-90 kg ( थर्मल पावर स्टेशन से प्राप्त ) 
5. सीमेण्ट -60 kg
6. पानी - 115 kg

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता