फिल्म अभिनेत्री सेजल शर्मा ने लॉन्च की सुनील सिहाग 'गौरा' की "डे टर्न्स डार्क" नॉवेल और निभाया अपना सामाजिक सरोकार*
सुनील मिश्रा : सुनील सिहाग 'गौरा' के नॉवेल डे टर्न्स डार्क का अंगदान जागरूकता के लिए देशभर में प्रमोशन करेंगी अभिनेत्री सेजल शर्मा*
बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल सेजल शर्मा ने पूर्व वायु सैनिक सुनील सिहाग गौरा के पहले इंग्लिश नॉवेल डे टर्न्स डार्क का विमोचन किया। सेजल शर्मा इस नॉवेल को देशभर में अंगदान जागरूकता के लिए प्रमोट करेगी। सेजल शर्मा ने कहा कि पूर्व वायु सैनिक सुनील सिहाग गौरा की इस किताब से होने वाले समस्त राजस्व को लेखक गौरा फाउंडेशन ट्रस्ट और राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संस्थान द्वारा चलाए जा रहे अंगदान जागरूकता अभियान में खर्च करेंगे। अभिनेत्री सेजल शर्मा ने कहा की इस रोमांटिक नॉवेल का उद्देश्य सामाजिक सरोकार होने के कारण ही वो इस किताब का प्रचार करेगी और अपने प्रशंसकों से अपील करेगी की वो इस नॉवेल को अधिक से अधिक पढ़ें । इस कहानी के माध्यम से लेखक सुनील ने अंगदान जागरूकता का और राजनीति में वोट की खरीद फरोख्त के मुद्दे उठाए है वो काबिले तारीफ है ये सामाजिक मुद्दे कहानी को भटकाते नहीं बल्कि कहानी में एक वास्तविकता और नयापन लाते हैं। उन्होंने कहा कि लेखक की लेखन क्षमता का उत्कृष्ट नमूना इसकी शानदार भावुक ओपनिंग है जो पाठको को शुरू से ही बांधे रखता है वही अन्य खूबी इसका सरप्राइजिंग अंत है जो की इसे एक सफल नॉवेल की श्रेणी में ले जाता हैं। कहानी की ओपनिंग और एंडिंग के नयेपन ने इस रोमांटिक नॉवेल को लेखक ने थ्रीलर में बदल दिया है।
पूर्व वायु सैनिक सुनील सिहाग गौरा ने बताया कि अभिनेत्री सेजल शर्मा
गौरा फाउंडेशन के सामाजिक सरोकार और अंगदान जागरूकता अभियान से जल्द ही आधिकारिक तौर पर जुड़ेगी। मॉडल से एक्ट्रेस बनी सेजल ने 'ओमया', 'इश्क न होवे रब्बा' और 1984 के सिख दंगों पर बनी '31 अक्टूबर' आदि फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं है। सेजल ने कहा कि फिल्म और कला से जुड़े लोगों को सामाजिक कार्यों के प्रति संवेदनशील और जागरूक होना चाहिए। किसी भी क्षेत्र में नए लोगों को प्रोत्साहित करना हम सबका नैतिक दायित्व है और ये उनके लिए गर्व की बात है कि उन्हें एक पूर्व वायु सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता और उभरते लेखक के साथ जुड़ने का और उनके सामाजिक कार्यों में योगदान का मौका मिला है जिसमे वो अपना सर्वोत्तम योगदान करेगी । वही लेखक सुनील सिहाग गौरा ने अभिनेत्री सेजल के डाउन टू अर्थ स्वभाव और मानवीय संवेदना की प्रशंसा करते हुए इस रोमांटिक नॉवेल को लॉन्च करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।