फ़ैशनडिज़ाइनर गोपाल डे के मास्क बन्टवारे के कार्य को साउथ दिल्ली जिलाधिकारी विश्वेन्द्र सिंह ने सराहा



सुनील परिहार साउथ दिल्ली । दिल्ली में जहाँ एक ओर कोरोना से लोग मर रहे है वही बिना मास्क के लोग घर से बाहर भी निकल रहे हैं । आज साउथ पूर्ब दिल्ली के' जिलाधिकारी विश्वेन्द्र सिंह ने बताया कि बिना मास्क एवम बिना वजह काम के घर से बाहर घूमने वालो पर सख्त  कानूनी कार्यवाही की जाएगीसाथ ही वैक्सिनेशन सेंटर पर बिना  
अपाइएटमेंट के भीड़ जमा करने पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी ।इसलिए  कोई भी  बिना जरूरी काम के बाहर ना निकले  ।हमेशा मास्क पहने  सरकारी नियमो का पालन करे। एवम दो गज दूरी बना कर रखे।यदि  मुझे  पता चला कि कोई  अधिकारी इसमे  कोताही बरतेगा तो उस पर  भी कार्यवाही होगी ।  
दिल्ली में कोरोना काल मे एक मिशाल बने गोपाल डे अपनी नेक कमाई से सेनिटाइनर मास्क फ्री में लोगो जागरूक करने के लिए  बांट रहे है  इस  जिलाधिकारी ने गोपाल डे की प्रासंसा करते हुए  कहा गोपाल डे जैसे और लोगों को भी जनता की  सेवा के लिए आगे आना  चाहिए ।और  जिलाधिकारी ने  गोपाल डे को प्रासंसा पत्र दिया । गोपाल ने  जिलाधिकारी एवम  उप जिलाधिकारी  एसडी एम  सरिता विहार सहित  कोविड काल सेंटर में काम करने वाले  सिविल डिफेंस में काम करने वालो को भी मस्क दिए ।  साथ  संगम विहार की निगम प्रसाद  माया विष्ट  को भी मास्क दिए।उनका अभिवादन भी किया ही साउथ दिल्ली की कई कालोनी में जाकर मास्क बितरण किये  ।

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता