संत आशारामजी बापू की जान के खतरा बताते हुए हिन्दू सन्गठनो ने राजस्थान भवन में मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आज हिंदू संगठनों द्वारा राजस्थान भवन और गुजरात भवन दिल्ली मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया । जिसमें रागिनी तिवारी ने कहा कि हिंदू विरोधी राष्ट्र विरोधी धर्मांतरण करने वाली राजनीतिक शक्तियां  संत आशारामजी जी बापू को जान से मारना  चाहती है। 
।सरकारों को हम उचित चिकित्सा और उनके जमानत की मांग कर रहे हैं हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है हमने पहले भी इन धर्मांतरण करने वाली शक्तियों से सरकार को चेताया है जो देश के अंदर गृह युद्ध करवाना चाहती है। जिन्होंने दाती महाराज और चिन्मयानंद को फंसाने की कोशिश की जिन्होंने पालघर मैं 2 साधुओं की हत्या की और  स्वामी लक्ष्मणानंद की हत्या की है।

 भारत में यह आतंकवादी शक्तियां देशद्रोही शक्तियां न्यायाधीशों और वकीलों की खरीद-फरोख्त कर रही है इसमें कई राजनेता भी शामिल है इन सब को हमने बेनकाब करके सरकार को सबूत दे दिए हैं। प्रदर्शन में मुन्ना शर्मा अध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा रजनी सक्सेना अध्यक्ष सामूहिक प्रयास रूपाली दुबे अध्यक्षा नारी रक्षा मंच हिन्दू सेना मानिक देशमुख अध्यक्ष धर्मरक्षा दल आदि संगठन शामिल हुए। 

उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि जनता की आवाज को दबाने से उग्र आंदोलन पर हम मजबूर होंगे। गुजरात मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन की प्रतिलिपि राजस्थान सरकार को हिन्दू संगठनों ने आज सौप दी है उन्होंने कहा की बिना सबूत बापूजी पर सरकार केस क्यों चला रही है।बापूजी के पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है क्योंकि वे धर्मान्तरन के रास्ते मे बड़ी बाधा बने हुए हैं।

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: