सीआरपीएफ़ सहायक कमान्डेन्ट कुँवर सिंह ने अपने बटालियन साथियों के साथ किया योगाभ्यास



सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  
देश में 7वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोरोनाकाल मे सभी देशवासी अपने अपने संस्थान, पार्क, बड़े मैदान, घर में बहुत उत्सुकता के साथ कोरोना के सुरक्षा पैमाने को देखते हुए योगाभ्यास कर रहे हैं. इसी अवसर पर यहाँ नार्थ दिल्ली के न्यू उस्मान पुर में A 238 बटालियन केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स ने भी सहायक कमान्डेन्ट कुँवर सिंह जी के नेतृत्व मे अपने CRPF Camp मे 7th अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 सभी कैम्प के साथियों के साथ मनाया. 
सहायक कमान्डेन्ट श्री कुँवर सिंह ने योगाभ्यास करके सभी को यही सन्देश दिया कि हर एक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिये योगा का अपनाना बहुत जरूरी है. इसे लगातार जीवन मे करते रहना चाहिए इसके महत्व को पूरी दुनिया समझ रही है और हर तरफ़ हिन्दुस्तान की और प्रधानमंत्री की तारीफ़ भी इस पुरानी योगाभ्यास की व्यवस्था को लेकर तारीफ़ हो रही है.

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: