दिल्ली सिविल डिफेंस फ़िर सुर्खियो मे दिल्ली पुलिस के फ़र्ज़ी आई कार्ड के साथ.वालन्टियर फ़िर गिरफ़्तार

सुनील मिश्रा : - 7 जून, 2021, दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक क्षेत्र मे थाना तिगडी के अंतर्गत पुलिस कर्मचारियों ने सिविल डिफेंस के सुनील कुमार उम्र 31 नामक एक कर्मचारी को 6 जून 2021 को नकली दिल्ली पुलिस की वर्दी मे जनता के मास्क चेक करते समय पकड़ा . 
जाँच हुई तो पता चला कि दिल्ली पुलिस कर्मी बनकर मास्क चेक करने का दिखावा कर रहा था ये मामला तिगरी बांध रोड संगम विहार नई दिल्ली का है. 
मामला सन्ग्यान मे तब आया जब 
इस दौरान साउथ डिस्ट्रिक्ट के कांस्टेबल अमित नंबर 1038/ मौके पर पहुंच कर पहचान पत्र चेक किया। और तलाशी लेने पर आरोपी सुनील कुमार के पास से दिल्ली पुलिस का एक फर्जी आई-कार्ड था, जिसमें सुनील कुमार और फर्जी पीआईएस नंबर 135938 का जिक्र है। वह अपना आधार कार्ड, डिजाटर मैनेजमेंट ड्यूटी पास आई-कार्ड नंबर 33828 और नागरिक सुरक्षा, Civil Defence,का आई-कार्ड नंबर 33828 भी ले रखा था। वह दिल्ली पुलिस के नकली आई-कार्ड का उपयोग भी कर रहा था और दिल्ली पुलिस के कर्मचारी के रूप में उसका प्रतिनिधित्व करता था।
संबंध में मनीष कुमार गौतम उम्र 31 वर्ष थाना तिगरी में केस दर्ज किया गया संगम विहार, नई दिल्ली। घटना के समय आरोपी व्यक्ति सुनील कुमार के पास से पहने हुए पुलिस वर्दी नकली आई-कार्ड और अन्य दस्तावेज के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच जारी है।

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,