नोएडा विधायक पंकज सिंह ने "सेवा ही संगठन" के तहत जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री, स्वच्छता उत्पाद और छोटे बच्चों के लिए शैक्षणिक आपूर्ति का किट तैयार कर किया वितरण


सुनील मिश्रा नोएडा : नोएडा मे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की महामारी से क्षेत्र की जनता को आर्थिक और व्यवसायिक रूप से बहुत क्षति पहुँची है कई
 औद्योगिक, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन्द होने से यहाँ के दिहाडी मजदूर, घरों मे काम करके परिवार का भरण-पोषण करने वाले आर्थिक रूप से बडी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसी कोरोना काल के समय मजदूरो के मुसीबत के समय उनके साथ खड़े हुए हैं नोएडा के विधायक पंकज सिंह, 
जो 5 जून 2021 से लगातार अपने कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों के माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित कर *सेवा ही संगठन* के तहत जरूरतमंदो परिवारों को खाद्य सामग्री, स्वच्छता उत्पाद और छोटे बच्चों के लिए शैक्षणिक आपूर्ति का किट तैयार कर वितरण कार्यक्रम जारी है। इसी कड़ी में आज दिनांक 15 जुलाई 2021 (गुरुवार) को  ग्राम युसुफपुर चकसाहबेरी, सोहरखा, निठारी आदि स्थानों में लगभग 500 से अधिक परिवारों को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के माध्यम से राहत सामग्री वितरण की गई। अभी लोगों ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया। 
इस दौरान बृजपाल चौहान, चन्दगीराम यादव, अनिल सिंह, प्रमोद बहल, बब्लू यादव, गोपाल गौड़, पंकज झा, लोकेश यादव, निर्मल सिंह, सचिन अम्बावत, अजीत पांडेय पवन शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता

महानागर ट्रांसपोर्ट सेना की बैठक मेंऑटोरिक्शा चालकों ने सड़कों पर आ रही परेशानियां राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखी