प्रियंका गांधी वाड्रा अगस्त में उत्तर प्रदेश के गांवों का करेंगी दौरा, पुचकारेंगी रूठे कांग्रेसियों को



सुनील मिश्रा नई दिल्ली : प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है, कि वे अगस्त महीने से उत्तर प्रदेश में सभी गाँवो का दौरा कर अभियान की शुरुआत करेंगी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं में असंतोष फ़ैला हुआ है और उनको तवज्जो नहीं मिल रही है।उन सभी नेताओ के नाराज़गी को  लेकर वह खुद उन नेताओं के साथ अलग से बैठक करने की तैयारी मे हैं । 
प्रियंका गांधी ने कहा, नए लोगों को जोड़ने के साथ ही हम पुराने लोगों के मार्गदर्शन में 2022 के चुनाव में पूरी ताकत से उतरेंगे। चुनाव लड़ने के लिए पूर्वविधायक 
और पूर्व सांसदों का भी स्वागत है।

Popular posts from this blog

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता

महानागर ट्रांसपोर्ट सेना की बैठक मेंऑटोरिक्शा चालकों ने सड़कों पर आ रही परेशानियां राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखी