कोरोना काबू मे कहने के बाबजूद दिल्ली की जनता से सुविधाएं छीनता मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल



सुनील मिश्रा दिल्ली : "आप" पार्टी और "भाजपा" एक दूसरे पर आरोप मढने की राजनीति के चक्कर मे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली की जनता की सुध लेने की फ़ुर्सत नही है दिल्ली मे इस मुख्यमंत्री ने कोरोना के आखिरी मुकाम पर हो'ने के बावजूद यहाँ लोगों की सारी सुविधाएं छीन ली गई है  होटल, ट्रैवेल्स, conference hall, औडोटोरियम, मे काम न होने से छोटे मजदूर, होटल ट्रवेल्स के कर्मचारी भूखे मरने को मजबूर है इस अरविन्द केजरीवाल को बस स्टैन्ड पर जनता की परेशानी नही दिखाई देती, न जनता बस मे सफ़र कर पा रही है न अस्पतालो मे इलाज़, बाज़ारो मे बकरीद की भीड़, प्राइवेट बसो मे धक्कम धक्का, Auto मे भीड़, बाज़ारो मे भीड, सब्ज़ी मंडी मे भीड़ इन्हे कोई कोरोना नही होता इस मुख्यमंत्री को DTC बसो मे सुविधा देते हुए कोरोना खा जाता है Hotel, Conference Hall, औडिटोरियम, Political Gathering, Religious gathering मे कोरोना आ जाता है. 
आप खुद सोच सकते है कि दिल्ली के लिये इस आदमी ने कितनी बडी मुसीबत खडी कर रखी है न दिल्ली की जनता बोलती है न BJP के पार्षद विधायक ही बोलते हैं क्या माज़रा है समझ से परे है 
अब भविष्य मे चुनाव 2022 के एजेन्डे को लेकर  उत्तराखंड, पंजाब, यूपी के लोगो को बेवकूफ बनाने जा रहा है उन लोगों को भी इसके बारे मे मार्गदर्शन की जरूरत है

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: