लायंस क्लब नोएडा द्वारा आंवला के वृक्षों का वृक्षारोपण


सुनील मिश्रा नोएडा : 
गौतम बुद्ध नगर जिले मे नोएडा शहर को हरा-भरा बनाने की कोशिश में लायंस क्लब नोएडा ने औषधीय गुणों से भरपूर आंवला के वक्षों को सेक्टर-62, डी- ब्लॉक की ग्रीन बेल्ट में रोपित किया। वातावरण एवं स्वास्थ दोनो के लिए लाभदायक आंवला के वृक्ष का चयन किया गया। है। क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी उपस्थित सदस्यों ने वृक्षारोपण में बढ़ चढ़ कर सहयोग किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष ला आदित्य श्रीवास्तव, सचिव ला तरुण चौहान, कोषाध्यक्ष ला दीप्ति वार्ष्णेय, ला मान सिंह चौहान, ला करतार सिंह, ला मुकुल बाजपेई, ला रचना यादव, ला आई आर छावड़ा, ला सी एस भोगल रीजन चेयरपर्सन, ला नरेश चौहान जोन चेयरपर्सन, ला राजेश सिंघल, ला साधना सिंघल, ला विशाल जैन, ला उमेश कुमार, ला पूनम गुप्ता, ला पी के गुप्ता, ला नरेंद्र कुचल, ला अर एन श्रीवास्तव व अनेक सदस्यों ने भाग लिया। ला के पी सिंह का विशेष मार्गदर्शन वह सहयोग रहा। लायंस क्लब नोएडा द्वारा अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया है जिसमें अधिक आक्सीजन प्रदान करने वाले तथा औषधीय गुणों वाले पेड़ लगाए जाएंगे।

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: