नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर द्वारा ग्रामीणो की जमीनो पर अधिग्रहण शुरू, ग्रामीणो का बाँगर क्षेत्र मे पलायन जारी





सुनील मिश्रा नोएडा : नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरर्पोर्ट जेवर के निर्माण हेतु अधिगृहीत जमीन मे स्थिति ग्राम रोही,  नन्गला फ़ूल खाँ, नगला गनेशी, नगला छीतर, नगला शरीफ़ खाँ तथा दयानतपुर खेडा, के आबादी के विस्थापन एवं पुनव्यवर्स्थापन का कार्य गतिमान है समस्त विस्थापित परिवार अपने देयो का भुगतान प्राप्त कर स्थापन क्षेत्र बांगर मे अपने आवासो का निर्माण कर रहे हैं और नन्गला फ़ूल खाँ, नगला गनेशी, नगला छीतर, नगला शरीफ़ खाँ तथा दयानतपुर खेडा मे विश्थापन का कार्य पूर्ण हो चुका है ग्राम रोही मे 1039 परिवारो मे से केवल 04 परिवार को छोड़ कर सभी परिवार विस्थापित हो चुके हैं. शेष बचे परिवारो मे एक परिवार राम कुमार पुत्र लखपत का भी है यह व्यक्ति ग्राम रोही मे 2020 मे हुए पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों पर हुए पथराव की घटना मे नामजद है विस्थापन के सम्बन्ध मे इस परिवार से वार्ता कर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है परंतु इनके द्वारा एफ़ आई आर को  समाप्त करने जैसी   गैरवाज़िब माँग को रखकर अनावश्यक रूप से विस्थापन की प्रक्रिया को बाधित किया जा रहा है. इस सम्बन्ध मे एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है वीडियो जिस रूप मे प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है ये दुर्भावना से प्रेरित है और नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर के निर्माण हेतु गतिमान शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने का प्रयास है परिवार के साथ किसी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार नही किया गया है उनसे वार्ता के माध्यम से विस्थापन का प्रयास किया जा रहा है.

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: