भाजपा केन्द्रीय कार्यालय मे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल मातृ शक्ति का किया अभिनंदन



सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल मातृ शक्ति के अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित 'किया और भारत की मातृशक्ति की वंदना करते हुए परिवार, समाज और देश के नवनिर्माण में उनकी भूमिका की सराहना की। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित किया गया। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानिती श्रीनिवासन जी ने केंद्रीय महिला मंत्रियों श्रीमती निर्मला सीतारमण जी, श्रीमती स्मृति ईरानी जी, श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी, साध्वी निरंजन ज्योति जी, सुश्री शोभा कारंदलजे जी, श्रीमती दर्शना जरदोश जी, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी, सुश्री प्रतिमा भौमिक जी, डॉ भारती पवार जी और रेणुका सिंह जी को सम्मानित किया। श्रीमती श्रीनिवासन जी ने महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देने और मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण स्थान देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद किया और भाजपा में नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की भूरि-भूरि सराहना की। कार्यक्रम में महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम जी के साथ महिला मोर्चा की सभी पार्टी पदाधिकारी, महिला सांसद एवं वरिष्ठ मातृ शक्ति उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को श्रीमती वानिती श्रीनिवासन जी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और श्रीमती स्मृति ईरानी ने भी संबोधित किया।

Popular posts from this blog

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता

महानागर ट्रांसपोर्ट सेना की बैठक मेंऑटोरिक्शा चालकों ने सड़कों पर आ रही परेशानियां राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखी