व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के बुनियादी मूल्यों पर केंद्रित प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन


सुनील मिश्रा : 
गाज़ियाबाद - जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद ने आज 24 जुलाई 2021 को व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के बुनियादी मूल्यों की समझ पर केंद्रित प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम  का आयोजन किया। इसका मकसद व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के मूल सिद्धांत समझने में मदद करना है। ये सिद्धांत हैं: नैतिकता, सम्मान, सत्यनिष्ठता और ईमानदारी। प्रतिभागियों ने आयोजन में यह भी समझा कि ये मूल्य जीवन की प्राथमिकताएं निर्धारित करने में किस तरह सहायक हैं. 
और इस तरह वे व्यक्तिगत और व्यावसायिक लक्ष्यों या फिर मनवांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए सबसे सही दिशा में आगे बढ़ पाएंगे। कार्यक्रम के बारे में प्रोफेसर (डॉ) देवेंद्र नारंग, निदेशक, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गाज़ियाबाद ने कहा, ‘‘मुझे मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम कार्यक्रम शुरू करने की खुशी है। यह व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के मूल सिद्धांतों के बारे में विमर्श करता है। कार्यक्रम का लक्ष्य व्यक्ति विशेष के साथ-साथ प्रबंधन के विभिन्न स्तरों पर कार्यरत; और निर्णय कौशल में निखार और बुनियादी क्षमताएं बढ़ाने के इच्छुक लोगों के समूहों की सेवा करना है। हमारी इस छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पहल के साथ मुझे विश्वास है कि हम उन्हें व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास करने में मदद करेंगे । मेरी मंगलकामना है कि सभी प्रतिभागियों का सफल और शानदार करियर हो।‘‘इस सत्र में व्याख्यान और परस्पर संवाद (इंटरएक्टिव) का सही तालमेल था। इसके जरिये प्रतिभागियों को उनके बुनियादी मूल्यों और सिद्धांतों को समझने में मदद मिली। संवाद के सत्र व्यावहारिक थे और इनका मकसद किसी भी परिस्थिति में नैतिकता, सत्यनिष्ठा, सम्मान और ईमानदारी जैसे बुनियादी मूल्यों के आधार पर प्रतिभागियों के सही निर्णय लेने का कौशल बढ़ाना है।

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न:

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD