पूर्वी दिल्ली का न्यू अशोक नगर का GBSS स्कूल, (मेट्रो स्टेशन के पास) में भ्रष्टाचार और कालाबाज़ारी पर चला जनता का चाबुक, अक्सर भ्रष्टाचार मुद्दे पर सुर्खियो मे रहा है ये स्कूल
सुनील मिश्रा दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के त्रिलोक पुरी विधानसभा के अंतर्गत GBSS School, न्यू अशोक नगर (मेट्रो स्टेशन के पास) दिल्ली 96 के इस स्कूल का स्टाफ़ हमेशा से अपने- गन्दी हरकतो, करतूतो से किसी न किसी कारणो से सुर्खियो मे बना रहता है आज कल दिल्ली सरकार द्वारा बान्टा जा रहा राशन वितरण कार्यक्रम मे भी हुए जबर्दस्त भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियो मे छाया हुआ है जिसे शुक्रवार दिनांक 02.07.21 को SMC और स्कूल प्रबन्धन द्वारा मिलकर गरीबो के राशन को कालोनी के आस पास ही लगभग 548 बोरियाँ ब्लैक करके हाथ साफ़ करने की कोशिश की गई जनता की जागरूकता के कारण इसे पकड़ लिया गया और कैमरे मे कैद कर लिया गया कुछ की बाते भी रिकोर्ड कर ली गई हैं. इस स्कूल की बुरी और खराब व्यवस्था स्कूल के प्रिंसिपल के शिक्षा और प्रबंधन के प्रति नीतियों मे अयोग्यता को दर्शाता है ये स्कूल हमेशा से ही शिक्षा, योग्य शिक्षक, उनके व्यवहार, स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली मे भ्रष्टाचार, शिक्षा मे पिछड़ापन, स्कूल मे कुछ शिक्षको का हाज़िरी लगाकर अनुपस्थित रहना, यहाँ तक कि प्रिंसिपल तथा अन्य स्टाफ़ का मीडिया से कभी आमना सामना न होना कई बार मीडिया interview के लिये स्कूल मे पहुँचा तो स्कूल प्रबन्धन कभी नही मिला लेकिन स्कूल संचालक की सारी जिम्मेदारी सिविल डिफेंस के लोगों ने संभाली हुई थी स्कूल प्रबंधन के आदेशानुसार सिविल डिफेंस स्टाफ़ कई बार मीडिया से गुन्डागर्दी और लड़ाई भी कर चुका है जिससे स्कूल मे पुलिस को भी बुलाना पडा था स्कूल की तरफ़ से वहाँ पर एक आदमी केवल ईश्वर सिंह मौजूद थे जिन्होंने स्कूल मे सारी अव्यवस्था फ़ैला रखी थी इनसे पूछा गया तो बताया कि अभी स्कूल मे कोई नही है मै हूँ मुझे कुछ नही पता! रिकोर्ड ओफ़िस मे बन्द है देखा जाए पिछले साल से ये स्कूल प्रबन्धन हमेशा से अपनी इन्ही गन्दी हरकतो के लिए बदनाम रहा है जिसमे दिल्ली सरकार और राजनीतिक शक्तियां भी शामिल हैं जो स्कूल मे बच्चों के भविष्य के लिये खतरा है. कई बार स्कूल प्रिंसिपल, शिक्षको, की शिकायते सरकार को भेजी जा चुकी है इनकी शिकायते मीडिया के समाचार पत्रो मे भी छापे जा चुके हैं लेकिन शिक्षा विभाग के मिलीभगत से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है