देशी शराब के ठेके की शिकायत को लेकर न्यू अशोक नगर थाने के SHO प्रमोद कुमार पत्रकारो के नही उठाते हैं फ़ोन
विनोद शर्मा : दिल्ली के त्रिलोक पुरी विधान सभा क्षेत्र के न्यू अशोक नगर मे A ब्लाक अंग्रेज़ी शराब के ठेके के बगल में देशी शराब के ठेके वाली गली में आवासीय क्षेत्र मे परचून की दुकानो पर आने वाले ग्राहको मे उसमे महिलाओं, बच्चों, पुरुषों, बुज़ुर्गो को घरेलू सामान खरीदते समय शराब पीने वाले शराबियो के अनाब सनाब, गाली गलौज़, बदतमीज़ी भरे वातावरण से होकर गुजरना पड़ता है जो कालोनी वासियों के लिये असहनीय होता है. समाज मे इतनी गन्दी व्यवस्था समाजिक जगह पर होती है जहाँ पर पुलिस की उपस्थिति और निगरानी बहुत आवश्यक है लेकिन कोई सुरक्षा नही होती. यदि वहाँ कोई व्यक्ति मना करता है या वीडियो बनाता है या SHO प्रमोद कुमार को फ़ोन करता है ताकि प्रशासन को जागरूक किया जा सके तो जनता लड़ाई झगड़े करना शुरू कर देती है दुकान चलाने वाले लोग हाथापाई करना शुरू कर देते हैं. लेकिन SHO प्रमोद कुमार न तो फ़ोन ही उठाते है. और न ही वापस काल करते हैं न सुनते ही हैं. पहले भी ACP सुनील साहब से कह कर का कार्यवाही करवाई गई है.
इस गली मे देख सकते है कि 50 मे से 25 व्यक्ति वहीं दुकानो के अन्दर, बाहर कहीं जीने, गेट या आड़ मे ही पीना शुरू कर देते हैं जो कि कानूनी अपराध है जो माहौल को खराब करते हैं शासन, प्रशासन से अनुरोध है कि क्रपया बीट ओफ़ीसर की टीम को चुस्त दुरुस्त करके कड़ी निगरानी करके वातावरण को अनुकूल बनाया जाए और गली में पेट्रोलिन्ग बढाया जाए. आप देख सकते हैं
देशी शराब के ठेके वाली गली मे दुकान के अन्दर शराब के साथ पानी, चना पिलाया जा रहा है जो कि पुलिस की पुलिसिया तंत्र की पोल खोल रहा है.