कारोबारी होंगे साथ, तभी होगा देश का चौतरफा विकास - केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री माननीय श्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय व्यापारिक दिवस पर कारोबारियों को वर्चुअल रूप से संबोधित किया भारतीय उद्योग मंडल द्वारा राजधानी दिल्ली में सोमवार को कांस्टिट्यूशनल क्लब में राष्ट्रीय व्यापारिक दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअल रूप से समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के आत्मनिर्भरता और मेक इन इंडिया एवं आत्मनिर्भर भारत के विजन का उद्देश्य भारत में लघु उद्योग, खुदरा एवं थोक व्यापार को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाना है।भारत जिसे सोने की चिड़िया के रूप में जाना जाता है सांसद हेमा मालिनी ने समारोह का उद्धघाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय उद्योग मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविकांत गर्ग ने की। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री माननीय श्री पीयूष गोयल राष्ट्रीय व्यापारिक दिवस पर कारोबारियों को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी भारतीय लघु उद्योग एवं व्यापार को आगे बढ़ाने एवं सुगम बनाने की लगातार चिंता करते हैं। देश की अर्थव्यवस्था को इस संकट के समय में देश के व्यापारी समुदाय ने बहुत ही उल्लेखनीय योगदान दिया है। राष्ट्रीय व्यापारिक दिवस कारोबारियों की प्रतिभा, साहस और गौरव का सम्मान करने का दिवस है। उन्होंने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के 40 वर्ष पूरे होने पर देश के सभी व्यापारी बंधुओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1981 में भारतीय उद्योग मंडल की स्थापना के बाद पिछले 40 वर्षों में मंडल ने जिस तरह से व्यापारियों की सेवा की है, वह अपने आप में प्रशंसनीय है देश को महाशक्ति बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी का सपना देखा है।
भविष्य में लघु उद्योगों एवं व्यापर जगत को वोकल फॉर लोकल बनकर भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए। सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने कारोबारियों को “राधे-राधे” के साथ अपना संबोधन को शुरू किया । हेमा जी ने कहा, “ हमें गर्व है कि कारोबारियों ने हर हाल में देश के हित के लिए काम किया है। कोरोना महामारी के समय भी कारोबारियों ने देश की भलाई के लिए काफी उल्लेखनीय काम किया है। चाहे वह दवाई हो, राशन हो, भूख से पीड़ित लोगों को खाना खिलाने का काम हो, व्यापारियों के इस प्रयास की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
आत्मनिर्भर भारत के विजन पर उन्होंने कहा “हमें विश्वास है कि व्यापारी आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए पूरी लगन और मेहनत से काम करते रहेंगे। आइए हम प्रण करें कि भारत को 5 ट्रिलियन इकॉनामी का देश जरूर बनाये.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के संबोधन के समय उनके साथ उपस्थित राष्ट्रीय चेयरमैन बालकिसन अग्रवाल ने GST कर प्रणाली के प्रावधानों में संशोधन के लिए 3 बिंदू उनके सम्मुख रखे.
1. लाइसेंस अप्लाई करने वाले को पोर्टल से एक साथ अगर कोई कमी होतो एक मुस्त अवगत कराया जाए
2. कमोजिशन स्कीम में आने वाले व्यापारियों को HSN कोड लिखने की अनिवार्यता खत्म की जाए.
3. रिटर्न में अगर कोई कमी रह जाए तो रिवाइज करने का प्रावधान व्यापारी हेतु किया जाए
मंत्री महोदया ने इन विषयों पर उचित निर्णय लेने का व्यापारी जगत को आश्वासन दिया ।
भारतीय उद्योग मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री रविकांत गर्ग ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राज में व्यापारियों और आढ़तियों को भ्रष्ट इंस्पेक्टर राज से छुटकारा दिला दिया गया था, लेकिन आवश्यक वस्तु अधिनियम के जो प्रावधान समाप्त हो चुके हैं, उनका उपयोग कर फिर से व्यापारियों का दमन और उत्पीड़न किया जा रहा है। इस संबंध में सरकार को ध्यान देना चाहिए। साथ ही व्यापारियों से जुड़ी हुई समस्याओं के निदान के लिए दस सूत्री मांग पत्र भरता के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को केंद्रीय मंत्री एवं सांसद महोदय के माध्यम से दिया गया .