राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत के प्रनिधित्व मे EPS 95 प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री को सौंपा 4 सूत्री ज्ञापन



मथुरा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी की अगुवाई में प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से भी मिला प्रतिनिधि मंडल
सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 6 अगस्त, शुक्रवार:  EPS-95 पेंशनर्स के लिये राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष कर रहे संगठन NAC  के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत ने NAC के प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात की व पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांग के वविषय में ज्ञापन सौंपा। कमांडर श्री अशोक राऊत ने *EPS 95 पेंशनर्स* की दयनीय व मरणासन्न अवस्था का जिक्र करते हुए पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर पर चिंता व्यक्त कर पेंशनर्स की मांगो को मंजूर करने हेतु 15 अगस्त 2021 को घोषणा करने की प्रार्थना की। संगठन की माँग है कि NAC के मुख्यालय बुलढाणा, महाराष्ट्र में पिछले 956 दिनों से जारी क्रमिक अनशन भी समाप्त हो सके। ग़ौरतलब है कि EPS 95 पिछले कई सालों से निरन्तर अलग-
अलग मंचों से अपनी माँगो को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। पेंशनर्स की माँग है कि उन्हें *मिनिमम पेंशन 7500 रुपये एवं मंहगाई भत्ता दिया जाए* । ईपीएफओ के पत्र दिनांक 23.03.2017 के अनुसार *वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन के विकल्प की सुविधा साथ ही मेडिकल सुविधा व अन्य* भी मान्य हो। गैर EPS95 रिटायर्ड कर्मचारियों का योजना में समावेश कर रू. *5000 मासिक पेंशन आदि मुख्य मांगों को संसद के इसी मानसून सत्र में मंजूर किया जाए* । श्रीमती हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री के समक्ष  NAC की मांगों का समर्थन करते हुए EPS 95 पेंशनर्स का पक्ष रखा व पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करने हेतु निवेदन किया। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि, " *इस विषय पर NAC के प्रतिनिधि मंडल से हम पहले भी चर्चा कर चुके है. समस्यायों के समाधान की प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है लेकिन आप लोग व्यथित न हो।“* ऐसा कहते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यालय के राज्यमंत्री श्री जीतेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि वह इस विषय पर विस्तार पूर्वक प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करें।
प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशानुसार डाक्टर जीतेंद्र सिंह जी ने श्रीमती हेमा मालिनी जी की उपस्थिति में प्रतिनिधि मंडल के तर्क व तथ्य सुनें। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीथारमन जी से प्रतिनिधि मंडल की बैठक करवाई।
डाक्टर जीतेंद्र सिंह जी व श्रीमती हेमा मालिनी की उपस्थिति में NAC राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वित्त मंत्री से निवेदन किया कि *EPS 95* पेंशनर्स इतनी कम पेंशन राशि में कैसे गुजारा करते होंगे? कमांडर अशोक राउत ने इसका जिक्र करते हुए कहा, “हमारी चार सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। *EPFO* के पास पर्याप्त मात्रा में फंड है लेकिन फिर भी जिस प्रकार से अन्य पेंशन योजनाओं में सरकार ने अपना अंशदान बढ़ाया है उसी प्रकार से *EPS 95* पेंशन योजना में सरकार अपना अंशदान बढ़ाए व देश के वृद्ध  EPS 95 पेंशनर्स को सम्मान देते हुए सुरक्षित रखे।“
वित्त मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल की बात बहुत ही ध्यान से सुनी। 
इस बैठक में NAC के प्रतिनिधि मंडल में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत व राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार श्री डॉ. पी एन पाटिल भी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता