Posts

Showing posts from October, 2021

नोएडा मे 28 अक्तूबर को खुलेगा नोएडा लोकमंच के सहयोग से निशुल्क नोएडा दवा बैंक

सुनील मिश्रा : नोएडा, 26 अक्टूबर। नोएडा शहर में निशुल्क दवा बैंक  28 अक्टूबर से सेक्टर 12 के बारातघर में शुरू हो रहा है। नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि नोएडा लोकमंच के निशुल्क नोएडा दवा बैंक का उद्घाटन 28 अक्टूबर, दिन गुरुवार , सुबह 10.30 बजे होगा। इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी जी मुख्य अतिथि  होंगी। अध्यक्षता पूर्व राज्यपाल व नोएडा लोकमंच के अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गौतम बुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा जी व नोएडा विधायक श्री पंकज सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इनके अलावा पूर्व आईए एस श्री जे पी शर्मा, अध्यक्ष (स्वास्थ्य प्रकल्प), श्री पी के अग्रवाल,( उपाध्यक्ष स्वास्थ्य प्रकल्प) वीरेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त औषधि, मेरठ मण्डल भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि नोएडा दवा बैंक की स्थापना में पिछले 40 दिन से तैयारी चल रही थी लगभग 80-90 लोगों से विचार- विमर्श किया गया, इसमें सामाजिक संगठन, महिला संगठन, औद्योगिक,सांस्कृतिक, ग्रामीण व आवासीय संगठनों का महत्वपूर्ण...

क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) ट्रस्ट ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड विजेता को किया सम्मानित

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली मे क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) ट्रस्ट के  प्रबन्धको एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा अनेक सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं उसी कड़ी को देखते हुए ट्रस्ट के राष्ट्रीय सयुक्त सचिव विनय मिश्रा जी ने टाइपिंग और स्पोर्ट में 9 बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले विनोद कुमार चौधरी जी के सराहनीय कार्य को सम्मानित किया। विनोद कुमार चौधरी जी ने संस्था को धन्यवाद करते हुए देश में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए संस्था द्वारा संचालित कार्यों की प्रसन्नता करते हुए कहा कि देश में अपराध और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना चाहिए। ओर कहा हमारी तरफ से संस्था को पुरा सहयोग मिलेगा। हमे हमेशा देश मे फ़ैलीअपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिये प्रशासन के साथ खड़े रहना चाहिए और कानून के साथ का पालन कराना हम सभी का कर्तव्य है.

भाजपा नेता डा. विजय जोली ने बांग्लादेश उच्चायुक्त को ‘‘हिंदू मंदिरों और पूजा पंडालों’’ में तोड़फोड़ पर लिखा पत्र

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  बँगलादेश मे पिछले दिनों हुई आतंकवादी घटनाओं से त्रस्त होकर डा. विजय जौली वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता ने महामहिम, मोहम्मद इमरान, बांग्लादेश उच्चायुक्त, ईपी-39, डॉ. एस0 राधाकृष्णन मार्ग: चाणक्यपुरी, नई दिल्ली को नीचे लिखे पत्र से लम्बी मित्रता का हवाला देते हुए घटनाओ पर कार्यवाही करने की मांग की है . 21 अक्टूबर 2021 महामहिम  मोहम्मद इमरान            बांग्लादेश उच्चायुक्त ईपी-39, डॉ. एस0 राधाकृष्णन मार्ग:चाणक्यपुरी, नई दिल्ली-110021 बांग्लादेश ‘‘हिंदू मंदिरों और पूजा पंडालों’’ में तोड़फोड़ पर रोष ------------------------------------- महामहिम, भारत और बांग्लादेश आतंकवाद से लड़ने वाले पड़ोसी मित्र राष्ट्र हैं।बांग्लादेश की आजादी के लिए 1971 में भारत ने पाकिस्तान से युद्ध लड़ा था। इस दौरान 28 लाख बांग्ला हिंदूओं को पाकिस्तानी सेना ने मार डाला था। तथा आपके स्वतंत्रता संग्राम के लिए 1 करोड़ हिंदू भारत में शरणार्थी बनकर आये थे। वर्ष 1940 में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय 28ः था। जो 2021 में घटकर 9ः रह गया है। हि...

डा. कुसुम लुनिया को भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संयुक्त हिन्दी सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त किया गया

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली।जानी मानी लेखिका साहित्यकार और अणुव्रत आंदोलन की सक्रिय कार्यकर्ता डॉ.कुसुम लुनिया को भारत सरकार के  विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संयुक्त हिन्दी सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है।परमश्रद्धेय आचार्य श्री महाश्रमण जी के पुण्य प्रताप से डॉ.लुनिया ने इसे स्वीकारा। विज्ञान और तकनीकी विज्ञान की जटिल परिभाषाओं और अन्वेषणों को विशेष कर विज्ञान एवं तकनीकी ज्ञान को  सरल राजभाषा हिन्दी में आम नागरिकों तक पहुँचा कर उन्हें लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से सारगर्भित सुझाव और हिन्दी के उन्नयन के कार्य को गति प्रदान करने के लिए गठित इस समिति में डॉ कुसुम लुनिया का चयन से प्रवासी राजस्थानियों ने खुशी ज़ाहिर करते हुए प्रधानमंत्री और दोनों मंत्रालयों का आभार व्यक्त किया है। प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित होने वाले विश्व हिन्दी दिवस के विभिन्न आयोजनों आदि में समिति के सदस्यों से  विशेष सक्रियता की अपेक्षा की गई है।

निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानन्द गिरि ने बाघम्बरी गद्दी का बलवीर गिरि को महन्त नियुक्ति की घोषणा की

Image
।।षोडशी भण्डारा ,महन्ताई चादर विधि।। सुनील मिश्रा :  आज बाघम्बरी गद्दी श्रीनिरंजनी अखाडा पंचायती प्रयागराज मे ,ब्रह्मलीन श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज का षोडशी भण्डारा सम्पन्न हुआ ,जिसमे बाघम्बरी गद्दी के नये श्रीमहन्त की घोषणा निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानन्द गिरि जी महाराज ने घोषणा किया  कि बलवीर गिरि जी को महन्त.नियुक्त किया जायेगा ,साथ ही श्रीनिरंजनी अखाडा पंचायती के सर्वसहमति बलवीर गिरि जी को महन्ताई की चादर विधि करके बाघम्बरी गद्दी का महन्त नियुक्त किया गया ,सबसे पहले पहले चादर विधि निरंजनी अखाडे के रमतापंच शम्भू पंच उढाई ,आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी ने.उढाई ,तदोपरान्त श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा के अन्तरार्ष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाडा परिषद् ,जूना अखाड़ा के अन्तरार्ष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज ,अन्तरार्ष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद ,जूना अखाड़ा के सैक्रेटरी श्रीमहन्त महेश पुर...

नोएडा अथारिटी के प्रशासनिक अपराधियों पर कार्यवाही के लिए अनुज अग्रवाल अध्यक्ष, मौलिक भारत ने यूपी सरकार का किया धन्यवाद

Image
सुनील मिश्रा नोएडा : नोएडा और ग्रैटर नोएडा के अथारिटियो मे प्रशासनिक भ्रष्टाचार, अत्याचार को लेकर मौलिक भारत सन्स्था के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने बडी बात कहते हुए बताया है कि  अभी तो पार्टी शुरू हुई है। अपराधी तो 2600 से भी ज्यादा हैं नोयडा व ग्रेटर नोयडा प्राधिकरणों में और सुपरटेक ट्विन टावर घोटाले में यूपी सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी की जाँच में 26 अपराधी चिन्हित हुए व उन पर कार्यवाही शुरू की गयी है। सुखद यह है कि अभी तक क़ानून के पंजे से बच रहे सुपरटेक के मालिक आर के अरोड़ा को दोषी माना गया।ये तो मात्र 1% अपराधी ही चिन्हित किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इन प्राधिकरणों का आँख नाक सबसे भ्रष्टाचार टपक रहा है। मगर पहली बार सुप्रीम कोर्ट के दबाव में हुई इस बड़ी कार्यवाही का मौलिक भारत स्वागत करता है। साथ ही वादा करता है कि एक एक अपराधी को चुन चुन कर सजा दिलवाने व निवेशकों को उनका हक़ दिलवाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगा और जब तक सबको सजा नहीं मिलेगी चैन से नहीं बैठेगा। अनुज अग्रवाल अध्यक्ष,मौलिक भारत

तेली समाज को ओबीसी की बजाय एन टी के आरक्षण लागू करने पर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली -      तेली समाज को ओबीसी की बजाय एन टी (NT)का आरक्षण लागू करने के लिए  तेली समाज संगठन महाराष्ट्र के सरचिटणीस  श्रीमान दिलीप खोंड,  महाराष्ट्र के महिला अध्यक्ष श्रीमती लता कोलते महाराष्ट्र के सचिव  श्रीमान प्रशांत चौधरी और अन्य समाज बंधू जंतर मंतर  पर इस आदोंलन में उपस्थित थे ।           श्रीमान विलास बबन वावळ कई सालों से तेली समाज के परिवारों की प्रगति, विकास और एकजुट करने के लिए बृहन महाराष्ट्र तेली समाज की स्थापना की  । पूर्वजो के अनुसार तेली समाज पहले एनटी कैटेगरी में समाविष्ट था लेकिन ओबीसी कैटेगरी में समाविष्ट करके आरक्षण भी उसी प्रकार लागू किया गया । तेली समाज का फिर से एनटी (NT ) ही कैटेगरी में समावेश करें । इसी मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर 2 अक्टूबर 2021 के दिन धरना प्रदर्शन किया गया। खानाबदोश, बेसहारा वर्ग से तेली समाज के लिए आरक्षण की मांग के लिए आज सब तेली समाज बांधव इकट्टा हुए है ।महाराष्ट्र के सचिव तेली समाज संगठन के प्रशांत चौधरी ने बताया कि भा...