नोएडा अथारिटी के प्रशासनिक अपराधियों पर कार्यवाही के लिए अनुज अग्रवाल अध्यक्ष, मौलिक भारत ने यूपी सरकार का किया धन्यवाद
सुनील मिश्रा नोएडा : नोएडा और ग्रैटर नोएडा के अथारिटियो मे प्रशासनिक भ्रष्टाचार, अत्याचार को लेकर मौलिक भारत सन्स्था के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने बडी बात कहते हुए बताया है कि
अभी तो पार्टी शुरू हुई है। अपराधी तो 2600 से भी ज्यादा हैं नोयडा व ग्रेटर नोयडा प्राधिकरणों में और सुपरटेक ट्विन टावर घोटाले में यूपी सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी की जाँच में 26 अपराधी चिन्हित हुए व उन पर कार्यवाही शुरू की गयी है। सुखद यह है कि अभी तक क़ानून के पंजे से बच रहे सुपरटेक के मालिक आर के अरोड़ा को दोषी माना गया।ये तो मात्र 1% अपराधी ही चिन्हित किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इन प्राधिकरणों का आँख नाक सबसे भ्रष्टाचार टपक रहा है। मगर पहली बार सुप्रीम कोर्ट के दबाव में हुई इस बड़ी कार्यवाही का मौलिक भारत स्वागत करता है। साथ ही वादा करता है कि एक एक अपराधी को चुन चुन कर सजा दिलवाने व निवेशकों को उनका हक़ दिलवाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगा और जब तक सबको सजा नहीं मिलेगी चैन से नहीं बैठेगा।
अनुज अग्रवाल
अध्यक्ष,मौलिक भारत