भाजपा नेता डा. विजय जोली ने बांग्लादेश उच्चायुक्त को ‘‘हिंदू मंदिरों और पूजा पंडालों’’ में तोड़फोड़ पर लिखा पत्र



सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  बँगलादेश मे पिछले दिनों हुई आतंकवादी घटनाओं से त्रस्त होकर डा. विजय जौली
वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता ने महामहिम, मोहम्मद इमरान, बांग्लादेश उच्चायुक्त, ईपी-39, डॉ. एस0 राधाकृष्णन मार्ग: चाणक्यपुरी, नई दिल्ली को नीचे लिखे पत्र से लम्बी मित्रता का हवाला देते हुए घटनाओ पर कार्यवाही करने की मांग की है .
21 अक्टूबर 2021
महामहिम 
मोहम्मद इमरान           
बांग्लादेश उच्चायुक्त
ईपी-39, डॉ. एस0 राधाकृष्णन मार्ग:चाणक्यपुरी, नई दिल्ली-110021
बांग्लादेश ‘‘हिंदू मंदिरों और पूजा पंडालों’’ में तोड़फोड़ पर रोष
-------------------------------------
महामहिम,
भारत और बांग्लादेश आतंकवाद से लड़ने वाले पड़ोसी मित्र राष्ट्र हैं।बांग्लादेश की आजादी के लिए 1971 में भारत ने पाकिस्तान से युद्ध लड़ा था। इस दौरान 28 लाख बांग्ला हिंदूओं को पाकिस्तानी सेना ने मार डाला था। तथा आपके स्वतंत्रता संग्राम के लिए 1 करोड़ हिंदू भारत में शरणार्थी बनकर आये थे। वर्ष 1940 में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय 28ः था। जो 2021 में घटकर 9ः रह गया है। हिंदुओं पर बांग्लादेश में 3,679 हमले, वर्ष 2013 से वर्तमान 2021 के बीच हुए। तथा हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ व आगजनी के 1,678 मामले भी दर्ज किए गये। बांग्लादेश में हाल ही में हिंदू मंदिरों, पूजा पंडालों पर तोड़फोड़ की अनेक घटनाएं हुई। झूठी सोसल मिडिया खबरें प्रसारित होने के बाद, हिंदुओं के खिलाफ हिंसा भड़की।नोआखली इस्कॉन मंदिर में हालिया हमले व हिंदू भक्त की नृसंश हत्या ‘‘भयावह’’ है। इसमें इस्लामी चरमपंथी समूहों द्वारा सांप्रदायिक दंगों को भड़काने की साजिश है।
तथा यह सब बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ चल रहे घृणा अभियान को दर्शाता है।
‘‘बांग्लादेश अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा’’ की पूरजोर मॉग के साथ-साथ हम भारतीय, बांग्ला सरकार से मॉग करते है कि सांप्रदायिक दंगाईयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। हम भारत व बांग्लादेश के बीच पीपुल टू पीपुल मित्रता के लिए प्रतिबद्ध हैं।
डॉ. विजय जौली
वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता