दिल्ली सरकार की लाकडाउन प्रक्रिया से राजौरी गार्डन ट्रेडर्स मार्केट एसो. को होगा भारी नुक्सान


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : राजौरी गार्डन ट्रेडर्स मार्केट एसोसिएसन के अध्यक्ष रमेश खन्ना ने राजौरी गार्डन मे आज प्रेस वार्ता करके दिल्ली सरकार द्वारा लगाया गया साप्ताहिक लाकडाउन पर आपत्ति जताते हुए कहा 
कि सरकार के इस कर्फ़्यू से व्यापारी संगठन मे रोष है क्यों कि उनके रोज़ की आय खत्म हो जाएगी और खर्चे ज्यादा बढ जाएंगे जिससे उनके व्यापार मे कई प्रकार के खर्चो (जैसे शनिवार-रविवार को कर्फ़्यू रहना, सम/विषम तर्ज़ पर दुकाने कम खुलना, एक महीने मे 10 दिन दुकाने खुलना, (इससे आय खत्म हो जाएगी,) जबकि खर्चे पूरे महीने का फ़िक्स मीटर किराया देना, महीने का बैन्क ब्याज, नौकरो की तन्ख्वाह देना) इन खर्चो से व्यापारी परेशान हो जाएगा. इस प्रकार की लाकडाउन की प्रक्रिया से व्यापारियों के साथ अन्याय होगा . 
सभी व्यापारियों की मांग है कि दिल्ली सरकार मार्केट के सम/विषम तर्ज़ को खत्म करे, पाँचो दिन पूरा समय दुकान खोलने की इज़ाज़त दी जाए, कामर्शियल मीटर के फ़िक्स चार्जेस न लिये जाए, नुक्सान की भरपाई का राहत पैकेज दिया जाए, लेकिन व्यापारी की नाराज़गी इस बात से है कि सरकार व्यापारियों के इस विषय पर कोई जवाब नही दे रही है इसी बात को लेकर व्यापारियों की माँग है कि दिल्ली सरकार की तरफ़ से व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करते हुए कोई राहत पैकेज दिया जाए.

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता