क्रान्तिकारी मनुवादी मोर्चा पार्टी ने के. सरकार एवं राज्य सरकारो से धर्मरक्षक दारा सिंह को गणतंत्र दिवस पर रिहा करने का किया अनुरोध


सुनील मिश्रा नोएडा उत्तर प्रदेश : उडीसा की जनता ने धर्मरक्षक दारा सिंह के नेतृत्व मे सरस्वती पूजा 1999 के दिन आतंकी इसाई मिशनरी ग्राहम स्टेन्स की- हत्या कर आतंक के स्तंभ को ढहा दिया था. तभी से जेल मे बन्द दारा सिंह के मामले को लेकर अखिल भारत हिन्दू
 महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा के नेतृत्व मे धर्मरक्षक दारा सेना, क्रान्तिकारी मनुवादी मोर्चा पार्टी, मेरिट इन्डिया, खटिक चर्मकार, वाल्मीकि धर्मरक्षक सेना,  नूतन कोणार्क सूर्य मंदिर निर्माणशाला आदि सन्गठनो ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय ग्रहमन्त्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ्, उडीसा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि पिछले 22 साल से जेल में बन्द उत्तर प्रदेश के महान सपूत धर्मरक्षक दारा सिंह को गणतन्त्र दिवस पर रिहा किया जाए. 
दारा सेना के संरक्षक, क्रान्तिकारी मनुवादी मोर्चा पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरिट इंडिया के संयोजक आर के भारद्वाज़ ने कहा कि इंग्लैंड की महारानी मिशनरी गिरोहो के साथ मिलकर विदेशी अनुदानों का दुरूपयोग करके हिन्दुओ का धर्म भ्रष्ट करके इसाई बनाया जा रहा है और अपराधिक गतिविधियों मे शामिल करके इन भोले भाले लोगों को,, सैनिकों, पुलिस, नागरिको को प्रताडित किया जा रहा है. दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि खूंखार इसाई रोना विल्सन, गौतम नौलखा के गिरोहो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मारने की साजिश, फ़िर अन्ग्रेज़ो के फ़न्ड से किसान आन्दोलन की आड़ मे भारतीय अर्थव्यवस्था को चौपट करने की साजिश रची की. 
सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता ए पी सिंह ने बताया कि उडीसा के क्योझर और आनन्द पुर जेल में बन्द धर्मरक्षक दारा सिंह और साथी नेताजी महेन्द्र हैम्ब्रम को सजा माफ़ी बोर्ड द्वारा बच्चों को मारने का मामला बता कर नही छोड़ा जा रहा है. भारतीय कानून के भारतीय दंड विधान की धारा 55,57 और दंड प्रक्रिया संहिता धारा 31ए, 432, 433 के अनुसार आजीवन कारावास कैदी को 14 साल से अधिक जेल मे नही रखा जाएगा.  3 अगस्त 2021को सर्वोच्च न्यायालय ने भी स्पष्ट किया है कि दन्ड प्रक्रिया संहिता धारा 432-433 के तहत आजीवन कारावास प्राप्त कैदियों को छोडा जाएगा राष्ट्रपति, राज्यपाल भी भा. संविधान अनुच्छेद 72-161 के तहत आजीवन कारावास कैदियों को छोडेन्गे. 
आज सभी संगठनो ने अ.भा.हि.म. के रा.अध्यक्ष मुन्ना शर्मा के नेतृत्व मे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, के. ग्रहमन्त्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ उडीसा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि महान सपूत धर्मरक्षक दारा सिंह को इस गणतन्त्र दिवस पर रिहा किया जाए.

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये