पूर्वी दिल्ली नगर निगम नही देती जनता की शिकायत का जवाब और न करती है RTI की सुनवाई



सुनील मिश्रा नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली में वार्ड न. 24 E गीता कालोनी एवं वार्ड न. 4 E न्यू अशोक नगर मे होने वाले अनधिकृत निर्माण और गैरकानूनी कार्यो से दिल्ली मे इस समय प्रशासनिक अव्यवस्था फ़ैली हुई है जिसके कारण दिल्ली वासियों को EDMC (पूर्वी दिल्ली नगर निगम) के प्रशासनिक अधिकारी आम आदमी की शिकायतो एवं RTI कार्यकर्ताओं द्वारा मान्गी जा रही जानकारी भी उपलब्ध नही करा रहे हैं और पूरे विभाग की मिलीभगत से काम मे भ्रष्टाचार होने की वजह से विभाग कुछ भी जानकारी नही दे रहा है बता दे कि नौबत अपील करने की आती है तो भी कोई तारीख नही निश्चित की जाती है न कोई जवाब दिया जाता है.
आप को बताते चले गीता कालोनी एवं न्यू अशोक नगर मे निर्माणाधीन मकान एवं व्यवसायिक बिल्डिग की जानकारी हेतु EDMC मे प्रार्थनापत्र और RTI समेत कई बार जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई लेकिन MCD अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं 
गीता कालोनी मे वेस्ट लक्षमी मार्केट आलोक भारती हायर सेकेन्ड्री स्कूल की भूमि पर बन रही व्यवसायिक इमारते और दुकानो को MCD वैध या अवैध कार्यवाही की कोई जानकारी नही दे रहा है. भ्रष्टाचार नही है तो जवाब क्यों नही दे रहा है कार्यवाही क्यों नही हो रही है. जाँच का गम्भीर विषय है.
न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर कुकुरमुत्तो की तरह फ़ूड/रेस्टोरेन्ट/रेस्तरां को किस कानून के तहत खोले हुए हैं यहाँ आये दिन चाकूबाज़ी, लड़ाई झगड़ो के साथ साथ असमाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है इन्हें किसने लाइसेंस दिया है खुले आम खाने पीने वाली चीजें बेच रहे हैं.
शहदरा एमसीडी बिल्डिन्ग विभाग गीता कालोनी एवं न्यू अशोक नगर के वैध/अवैध रूप से चल रही गति विधियो की जानकारी क्यों छिपाने की कोशिश कर रही है जानकारी देने मे असमर्थ क्यों रहती है इसी तरह डम्फ़र ट्रक/कूड़ेदान और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों का व्यौरा, पेट्रोल, डीज़ल, रख रखाव पर होने वाले खर्च की जानकारी क्यों नहीं दे रही है. मामला टैक्स का हो तो आलोक भारती हायर सेकेन्ड्री स्कूल भूमि पर चल रहे दुकानो की कितनी आमदनी है उसे कौन लेता है और उसका टैक्स कौन सरकार को जमा करता है EDMC को उपयुक्त स्कूल भूमि के व्यवसायिक प्रतिष्ठानो से होने वाले आय तथा अन्य सभी गतिविधियों को साफ़ सुथरी छवि से जनता के सामने लाना चाहिये और जनता की शिकायतों एवं RTI पर कार्यवाही करते हुए उचित जवाब देना चाहिए नही तो बताए कि 
EDMC उसे छिपा क्यों रही है. EDMC की पोल खोलती ये कार्यवाही न करने की गतिविधि जनता के सामने पोल खोलती नज़र आ रही है

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: