नोएडा मे सेक्टर -61 के शॉप्रिक्स मॉल में "योर लाइफ फिटनेस जिम" का हुआ उद्घाटन
सुनील मिश्रा नोएडा : सेक्टर 61 स्थित शॉप्रिक्स मॉल में रविवार को योर लाइफ फिटनेस जिम का शुभारंभ किया गया। भौकाल वेब सीरीज के प्रमुख कलाकार प्रदीप नागर समाजवादी पार्टी के नेता तथा नोएडा विधानसभा के प्रत्याशी सुनील चौधरी सपा नेता सार्थक यादव तथा विनोद यादव ने विधिवत फीता काटकर इस नए जिम का उद्घाटन किया।
योर लाइफ फिटनेस जिम के मालिक महेश यादव पवन यादव तथा मोंटी यादव ने बताया कि यह अत्याधुनिक जिम लोगों की जरूरतों के मुताबिक सभी उपकरणों से लैस है तथा यहां पर छात्रों महिलाओं तथा युवा जोड़ों के लिए स्पेशल डिस्काउंट की व्यवस्था की गई है। शुरुआती दौर में लोग यहां पर आकर इस जिम में ट्रायल भी ले सकते हैं।
इस जिम में सभी उपकरण अमेरिकी कंपनी साइबैक्स के हैं इसके अलावा वैस्कुलर ट्रेनिंग प्रश्न ट्रेनिंग जुंबा क्लासेस योगा क्लासेस बीएमआई मशीन स्टीम स्वराज की भी खास विशेषताएं हैं।
जिम के संचालक महेश यादव ने बताया कि योर नेम नोएडा में कई स्थानों पर जिम है लेकिन यह जिम युवाओं की बढ़ती अपेक्षाओं तथा मांग के अनुरूप बनाया गया है ताकि लोगों को यहां पर हर तरह की सुविधा प्राप्त हो सके उन्होंने बताया कि यहां कार पार्किंग की भी निशुल्क सुविधा है जिससे आने वाले लोगों को मुसीबत का सामना न करना पड़े।
इस मौके पर राजेंद्र यादव अजय मुखिया चमन अवाना अरविंद भाटी समेत क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा गणमान्य लोग भी मौजूद थे। उद्घाटन के पूर्व प्रातः विधिवत हवन पूजन के साथ जिम का शुभारंभ भी किया गया। संचालकों का दावा है कि हर आयु वर्ग के लोगों के लिए यह जिम वरदान साबित होगा।