सोनम यादव किन्नर और श्रीमती सुषमा सिंह ने जनसंपर्क कर मातृशक्ति से श्री पंकज सिंह की विजयश्री का मांगा आशीर्वाद



सुनील मिश्रा नोएडा : नोएडा जनसंपर्क अभियान के तहत सुश्री सोनम यादव किन्नर, राज्य मंत्री समाज़ कल्याण एवं किन्नर कल्याण बोर्ड की आध्यक्षा एवं श्रीमती सुषमा सिंह ने सेक्टर 12,55,34,75 ,76,27 आदि सेक्टरों में जनमानस से भाजपा प्रत्याशी एवं
 वर्तमान विधायक पंकज सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में मजबूत कानून व्यवस्था के कारण महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं एवं आत्मनिर्भर भी बन रही है, उन्होंने नारी शक्ति का आव्हान करते हुए उन्हें सक्रिय राजनीति में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को कहा॥ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, भाजपा जिला महामंत्री डिंपल आनंद, भाजपा युवा मोर्चा जिला प्रभारी एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, श्रीमती पूनम शर्मा श्रीमती किरण बंसल हेमा चौहान जसप्रीत कौर मंजू गुप्ता अंजू शर्मा ममता अरोड़ा पूनम वालिया सविता गर्ग रेखा अवाना श्रीमती अल्पना तोमर श्रीमती राजरानी अग्रवाल श्री किशन डॉक्टर सूची सिंह श्री दीपक चौहान श्रीमती सुरभि अग्रवाल श्री संदीप अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता