नॉएडा के भाजपा कार्यकर्ताओं से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने की आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर विस्तार से बात।


सुनील मिश्रा नोएडा : आज नोएडा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री पंकज सिंह जी ने अपना चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत सेक्टर 62 स्थित ऐवियर हब इंस्टीट्यूट में प्रधानमंत्री जी के बजट "आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था" को सुन कर शुरू किया।
प्रधानमंत्री ने श्री निर्मला सीतारमण के बजट की  सराहना की। उन्होंने बताया इस समय देश 100 साल से वैश्विक महामारी से लड़ने के साथ कोरोना का ये कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। आगे की दुनिया कोरोना से पहले वाली नही होगी। ये समय नए अवसरों,  नए संकल्पों की सिद्धि का है, ये जरूरी है कि आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हमारी सेनाएं, हमारे जवान दिन-रात जान की बाजी भी लगा कर सीमा पर तैनात रहते हैं, 
भाजपा सरकार के प्रयासों से आज देश में करीब-करीब 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है, इसमें से करीब-करीब 5 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन, जल जीवन मिशन के तहत पिछले 2 वर्ष में दिए गए हैं! झोपडपट्टी के गरीबों के पास अपना घर है। पहले के मुकाबले इन घरों के लिए राशि बढ़ाने के साथ घरों का साइज भी बढ़ाया है जिसमे बच्चों को पढ़ाई अच्छी तरह हो सके. भारत की कृषि भी आधुनिक बने, नए तौर-तरीके अपनाएं। किसानों पर बोझ कम हो।  देश की कृषि को टेक्नॉलॉजी आधारित और कैमिकल फ्री बनाने के लिए बड़े कदम इस बजट में उठाए गए हैं। 
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री पंकज सिंह अपने चुनाव प्रचार में सेक्टर 9 ,गेझा, नगला चरणदास ,ककराला सेक्टर 15, सेक्टर 22 इत्यादि जगहों पर चुनाव प्रचार किया। कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से गरीबों के लिए काम हो रहा है। और उन्होंने कहा कि नोएडा विधानसभा के अंदर गलत काम को होने नहीं दूंगा और सही काम को रुकने नहीं दूंगा। इसी क्रम में उनके छोटे भाई नीरज सिंह जी ने आज गिझौर, सलारपुर ,सेक्टर 50 की जनसभा में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए भाजपा को 10 फरवरी को वोट देने की अपील की।. भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह की धर्मपत्नी श्री सुषमा सिंह ने भी नोएडा मे चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता , महिला आयोग आध्यक्षा विमला बाथम, महामंत्री चांदीराम यादव, उमेश त्यागी, डिम्पल आनंद, गणेश जाटव, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, महेश अवाना, युद्धवीर चौहान, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, प्रमोद बहल, अशोक मिश्रा, लोकेश कश्यप, पंकज झा, मनोज शर्मा, हर्ष चतुर्वेदी, अहसान खान, सचिन अंबावत, ओमवीर अवाना, अर्पित  मिश्रा, प्रवीण कुमार झा, नीता बाजपेई,  ओम्, अनिल पेश्वरिया, उमेश यादव, धर्मेंद्र चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये