विधानसभा पहुंचा तो बदलते युग में राजनीति नही बदलाव करूंगा चुनावी मुद्दे होंगे हल - सौरव गोयल निर्दलीय प्रत्याशी नोएडा
सुनील मिश्रा नोएडा। नोएडा विधानसभा-61 से निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ गोयल ने आज पत्रकार वार्ता का आयोजन कर अपने चुनावी मुद्दों की सभी पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नोएडा का विकास कराना व भ्रष्टाचार को खत्म करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में राजनीति करने नहीं बल्कि बदलाव के लिए आए हैं। क्योंकि बदलते युग में बदलाव लाने की बेहद जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे चुनावी मुद्दों में आयकर दाताओं को चिकित्सा, पेंशन दिलाने, नोएडा की भूमि को फ्री होल्ड कराने, जिले में हाईकोर्ट की स्थापना करने, शहर के प्लॉटों में 25 फीसदी व्यावसायिक गतिविधियों को अनुमति दिलाने, बॉयर को कब्जा दिलाने, रूकी हुई परियोजनाओं को पूरा कराने व प्राधिकरण में ठेकेदारी प्रथा पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित कराने सहित गरीब व रेहड़ी पटरी वालों के हित में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से जुड़े नेता सिर्फ चुनावों में ही बदलाव व विकास की बात करते हैं और चुनाव संपन्न हो जाने के बाद सबकुछ पहले की तरह ही चलने लगता है, कोई बदलाव नहीं होता। उन्होंने कहा कि हम राजनीति के पुराने मानदंडों को बदलने की नीयत से ही चुनाव मैदान में आए हैं और बदलाव लाना ही हमारी मंशा है। उन्होंने कहा कि हमारा जो चुनावी एजेंडा कागजों पर है अगर जनता हमें चुनकर विधानसभा भेजती है तो उसे पूरी तरह से धरातल पर लाना ही हमारा काम है। इस दौरान सौरभ गोयल के साथ नरेश सिंघल, मनीष बालियान, विजय मित्तल, प्रकाश, राजू सक्सेना, लवकेश, रिंकू शर्मा, राजीव जैन, संजय जैन, अर्पित सिंघल, विपिन, नरेन्द्र कुमार, राम, उदयसिंह चौहान, गणेश कुमार, राकेश, राजीव सक्सेना, अमित, चिराग मित्तल सहित काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे।