न्यू अशोक नगर मे MCD की लापरवाही से कामर्शियल बिल्डिन्ग के लिफ़्ट शाफ़्ट मे गिरकर युवक की मौत

 दिल्ली : पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के त्रिलोकपुरी विधानसभा के अंतर्गत 14 फ़रवरी 2022 को न्यू अशोक नगर कालोनी वार्ड न. 4E मे न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास मेन रोड पर एक कामर्शियल काम्प्लेक्स की लिफ़्ट के शाफ़्ट मे गिर कर एक युवक की मृत्यु हो गई है युवक की जानकारी/पहचान अभी नही हो पाई है पुलिस की जाँच जारी है 
जिस बिल्डिंग मे युवक के मरने का हादसा हुआ है उस बिल्डिन्ग के बेसमेन्ट मे शोरूम के कर्मचारियों का कहना है कि 2-3 दिन पुरानी घटना है क्योंकि कल परसों से पानी की मोटर नही चल रही थी जिसे ठीक करने के दौरान बदबू आई तो इस घटना का पता चला. 
मामला बहुत गम्भीर है कि दिल्ली मे कई कालोनियो मे इस तरह के अनधिकृत निर्माण और बिना किसी प्रमाण के लेन देन के बल पर बडी बड़ी बिल्डिंग तैयार की जा रही है और MCD के एक्ज़ीक़्युटिव इन्जीनियर, जूनियर इन्जीनियर, बेलदार की मिलीभगत से लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है दिल्ली के बहुत सी कालोनियो मे बेसमेन्ट धसने, चार पांच मन्जिल गिरने, अनधिकृत बेसमेन्ट से लेकर चार मंजिल तक लिफ़्ट बनाने को लेकर कई सारे हादसे MCD अधिकारियों और दिल्ली सरकार के सामने आ चुके हैं लेकिन इस गम्भीर हादसो मे मरने वाली जनता की तरफ़ सरकारो का ध्यान नही जाता. न कोई कार्यवाही की जाती है 
इस बिल्डिंग मे जाँच का विषय है कि इस बिल्डिंग मे बेसमेन्ट की और लिफ़्ट की परमीशन किसने दी इसके मालिक ने MCD से कम्लीशन सर्टिफ़िकेट कैसे लिया और किसने दिया आज भी इस बिल्डिंग मे बेसमेन्ट से लेकर तीन चार मन्जिल तक दुकाने और ओफ़िस चल रहे हैं कामर्शियल कार्य किया जा रहा है लेकिन लिफ़्ट का शाफ़्ट अभी भी खुला हुआ है. 
जबकि अनधिकृत कालोनियो मे न बेसमेन्ट की परमीशन है न लिफ़्ट की!  अब बात आती है कि MCD के जुनियर इन्जीनियर और बेलदार की जो ऐसी कालोनी मे लगातार अपने उपस्थिति को बनाए रखते हैं और जानबूझ कर बिना किसी नक्शे के, बिना किसी परमीशन के अनधिकृत निर्माण मे गैरकानूनी तरीके से बेसमेन्ट, लिफ़्ट आदि बनाए जा रहे हैं इस अत्यन्त खेदजनक मामले को MCD के अधिकारियों को  सन्ग्यान मे लेने की जरूरत है MCD चुनाव सर पर है जनता के बीच ये हादसे. सत्तारूढ पार्टी के लिये खतरा हो सकते हैं. और इस मामले की यदि MCD के उच्च अधिकारियों द्वारा गम्भीरता से जाँच कराई जाए तो जनता का लाभ पार्टी को मिल सकता है

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये