लिफ़्ट से युवक के मौत के बाद भी जारी है न्यू अशोक नगर मे MCD के गैरकानूनी कार्य, बेसमेन्ट, चार पाँच मंजिल मकान, जमीन से अवैध पानी की निकासी

दिल्ली ब्यूरो : पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के न्यू अशोक नगर मे MCD केअंतर्गत कई निर्माणाधीन इमारते गैर कानूनी तरीके से खड़ी हो रही हैं इनमे से कई तो चार से पाँच मन्जिली इमारते है जो बिना MCD के नक्शे और परमीशन के बन रही हैं कई इमारतो मे तो जमीन के अन्दर 10-11 फ़िट की गहराई के साथ खुदाई की जा रही है इन गैरकानूनी निर्माणाधीन बिल्डिंग के बनवाने मे मालिक, बिल्डर, MCD, पुलिस, SDM ओफ़िस, PWD जल बोर्ड सभी की सन्लिप्तता पाई जाती है लेकिन ये सब अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिये अपनी आँखें बन्द किये रहते हैं जनता के टैक्स के पैसे की सैलरी भी लेते हैं और जनता के हर काम मे अपनी हिस्सेदारी भी रखते हैं इस तरह इनके तो बैंक बैलेंस भर जाते हैं और यदि बिल्डिन्ग गिर जाती है तो टैक्स का पैसा उन पीडितो को भी कानूनी रूप से दे दिया जाता है. आखिर इनके भ्रष्टाचार से पैसे की बर्बादी बचाने के लिये तुरन्त vigilence department/Special Task Force के नम्बर को सार्वजनिक करना जरूरी है ताकि MCD के गैरकानूनी कार्य को रोका जा सके. 
आज न्यू अशोक नगर मे तैनात MCD के नुमाइन्दे वरिष्ठ अभियंता एस डी तोमर, कनिष्ठ अभियन्ता नरेन्द्र नागर, इनके मेट या दल्ले मान सिंह के अंतर्गत सभी निर्माणाधीन बिल्डिन्गो का निर्माण हो रहा हैं ये लोग आम आदमी का फ़ोन कभी नही उठाते, न कभी कोई इनके नम्बर देता है, वरिष्ठ अभियंता भी इनके नम्बर कभी नही देता बल्कि अकड़ दिखा के शिकायत लिख कर देने की धौस जमाता है पूरा MCD विभाग जालसाज़ी से भरा पडा है.  फ़्री फ़न्डी लाल भाजपा के महापौर श्याम सुन्दर गोयल भी हड्डी चूसने वाला डायलोग लोगो को सुना कर आम जनता से बदतमीज़ी करते हैं. अब आदमी वोट दे तो भाजपा को कैसे दे ऐसे लोगों की बदतमीज़ी से पार्टी बदनाम हो रही है.

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: